Revanna Sex Scandal: सेक्स स्कैंडल में फंसे जेडीएस नेता और विधायक एचडी रेवन्ना को बंगलुरु कोर्ट ने जमानत दे दी है. फिलहाल वो अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं. उनके और बेटे प्रज्वल रेवन्ना पर सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है. इस स्कैंडल के खुलासे के अगले ही दिन प्रज्वल विदेश भाग गए. बताया जा रहा है कि वो इस वक्त जर्मनी में हैं.
42वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पहले 66 वर्षीय जेडीएस ने एचडी रेवन्ना को अंतरिम राहत दी थी. जज प्रीत जे ने एसआईटी की आपत्तियों को सुनने से इनकार कर दिया और उनके जमानत का आदेश दे दिया. एचडी रेवन्ना को 4 मई को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
28 अप्रैल को कर्नाटक के होलेनारसिपुरा टाउन पुलिस स्टेशन में एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इससे एक दिन पहले ही 27 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी चले गए थे. इस मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है. सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने प्रज्वल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है.
ब्लू कॉर्नर नोटिस क्या है?
किसी अपराधी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस इंटरपोल के जरिए जारी कराया जाता है. यह नोटिस किसी भी वारदात से संबंधित व्यक्ति की पहचान, स्थान या उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए जारी कराया जाता है. इसके लिए किसी देश के सबसे बड़ी एजेंसी इंटरपोल से अनुरोध करती है. भारत में स्थानीय जांच एजेंसियों की पहल पर सीबीआई इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर या रेड कॉर्नर नोटिस करने के लिए अनुरोध करती है.
इन धाराओं में दर्ज केस
इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है. उसने एचडी और प्रज्वल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) यानी यौन शोषण, 354 (डी) पीछा करना, 506 जान से मारने की धमकी देना और 509 यानी बातें या इशारों से महिला की गरिमा का अपमान करना, के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस की मानें तो रेवन्ना की शिकार लड़कियों और महिलाओं में ज्यादातर वैसी लड़कियां शामिल हैं, जो किसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा या फिर अपने किसी काम को लेकर उनसे मिलने आया करती थीं. इन लड़िकयों में कुछेक जिला पंचायत की मेंबर, पुलिसकर्मी और दूसरे कई सरकारी महकमों की कर्मचारी शामिल हैं.
पीड़िता की आपबीती
रेवन्ना परिवार में रसोइए का काम करने वाली एक महिला ने खुलासा किया था कि एचडी रेवन्ना अपनी पत्नी के घर के बाहर चले जाने के बाद उन्हें स्टोररूम में बुलाते थे. उनको गलत तरीके छूते थे. उनकी साड़ी का पिन निकालकर उनका यौन उत्पीड़न करते थे. इतना ही नहीं प्रज्वल उसकी बेटी को फोन करके अश्लील बातें किया करता था. इससे तंग आकर उसने अपना मोबाइल तक बंद कर दिया. कुछ दिन बाद पीड़िता ने भी रेवन्ना के घर काम करना बंद कर दिया.
पीड़िता की बेटी ने एसआईटी को बताया था, "प्रज्वल मुझे फोन करता था और अपने कपड़े उतारने के लिए कहता था. वह मेरी मां के मोबाइल पर फोन करता था और मुझे वीडियो कॉल उठाने के लिए मजबूर करता था. जब मैंने इनकार कर दिया तो उसने मुझे और मेरी मां को धमकी दी. जब हमारे परिवार को इस सबके बारे में पता चला तो उन्होंने हमारा साथ दिया और तब हमने शिकायत दर्ज कराई.'' इन खुलासों ने पूरे देश को झकझोर दिया था.