scorecardresearch
 

राजस्थान: PUBG की लत में बच्चे ने खाली कर दी घर की तिजोरी, 3 लाख रुपये उड़ाए

झालावाड़ शहर के गागरोन रोड का रहने वाला एक नाबालिग PUBG खेलने की लत में इतना डूब गया कि उसने अपने घर की तिजोरी ही खाली कर दी. नाबालिग ने पबजी खेल-खेल कर 3 लाख रुपये उड़ा दिए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चे के परिजनों ने की पड़ोसी की शिकायत
  • पड़ोसी पर लगा है पैसे मंगाने का आरोप

मोबाइल पर गेम खेलने की लत बढ़ती जा रही है और इसके साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं. राजस्थान के झालावाड़ शहर के 13 साल के नाबालिग बच्चे ने PUBG खेल की लत के कारण अपने ही घर से तीन लाख रुपये उड़ाकर खेल में लगा दिए. इस मामले में बच्चे के पड़ोसी पर केस दर्ज कराया गया है.

Advertisement

दरअसल, झालावाड़ शहर के गागरोन रोड का रहने वाला एक नाबालिग लड़का PUBG खेलने की लत में इतना डूब गया कि उसने अपने घर की तिजोरी ही खाली कर दी. नाबालिग ने PUBG खेल-खेल कर 3 लाख रुपये उड़ा दिए. उसके परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की इस लत का फायदा पड़ोस में ई-मित्र की दुकान चलाने वाले युवक ने उठाया है.

ई-मित्र चलाने वाला युवक नाबालिग को घर से पैसे लाने को मजबूर करता था और खुद के रेफरल कोड से इक्विपमेंट्स खरीदवा रहा था. पैसे नहीं लाने पर अगले दिन दोगुने पैसे लाने की धमकी देता था. ऐसे में परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

इक्विपमेंट्स खरीदने के नाम पर मंगाता रहा पैसा

नाबालिग के मामा ने बताया कि उसके भांजे को पड़ोस में ई-मित्र की दुकान चलाने वाले शाहबाज खान ने 21 जून को अपने पास बुलाया और अपने झांसे में लेकर PUBG में इक्विपमेंट्स खरीदने की बात कही. साथ ही नाबालिग से उसके पिता के आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल और बैंक अकाउंट की जानकारी भी मंगवा ली.

Advertisement

आरोपी ने नाबालिग के पिता के अकाउंट से पेटीएम पर नया अकाउंट खोल कर उसमें नया मोबाइल नंबर लिंक कर दिया. आरोपी ने पहली बार नाबालिग से 500 रुपये का ट्रांजैक्शन करवाया. उसके बाद आरोपी नाबालिग को झांसे में लेकर लगातार PUBG पर गन, कपड़े और अन्य इक्विपमेंटस खरीदने के नाम पर पैसे मंगवाता रहा.

पैसे नहीं लाने पर आरोपी नाबालिग को धमकी देता. ऐसे में बीते छह महीनों में आरोपी ने नाबालिग से करीब 3 लाख रुपये मंगवा लिए. बाद में जब नाबालिग उदास और चिड़चिड़ा रहने लगा तो परिजनों ने बड़ी मशक्कत से उससे पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि यह काफी दिनों से घर में ही चोरी करके पैसे ई-मित्र वाले को दे रहा है.

ऐसे में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि उसने कई अन्य बच्चों को भी इसी तरीके से शिकार बनाया है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement