झारखंड के बोकारो जिले में बलात्कार का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक सगे फूफा ने अपनी भतीजी को अगवा करके उसके साथ बलात्कार किया. इतना ही नहीं आरोपी ने घटना का अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच लिए. इसके बाद जबरन लड़की की मांग में सिंदूर भी भर दिया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे चुप रहने की धमकी भी दी गई.
ये मामला बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र का है. जहां 19 वर्षीय पीड़िता ने सगे फूफा पर उसे अगवा कर रेप करने और अश्लील वीडियो व फोटो बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने जमशेदपुर निवासी आरोपी फूफा सुखदेव पोद्दार को अपहरण, बलात्कार और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया.
बालीडीह के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व लड़की के परिजनों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें लड़की को उसका सगा फूफा ही ले कर भाग गया था. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई तो पता चला कि लड़की का फूफा उसके साथ नाजायज संबंध बना रहा था. उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था.
ज़रूर सुनें-- डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट्स से कैसे निपटेगा भारत?
थाना प्रभारी ने बताया की जांच मे यह भी सामने आया है कि लगभग दो-तीन साल पहले लड़की अपने फूफा के घर जमशेदपुर गई थी. क्योंकि उसकी तबीयत खराब थी. उसी वक्त फूफा ने अपनी भतीजी को बहला फुसला कर उसके साथ नाजायज संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा. उन्होने बताया कि आरोपी फूफा को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर बालीडीह थाने लाया गया. कोविड जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.