Jharkhand News: गोड्डा जिले में होली की शाम सहेलियों को रंग लगाने निकली एक किशोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का शव भाई दूज के दिन गोविंदपुर गांव के एक खेत से बरामद किया गया. पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में मृतका के पिता ने बताया, उनकी 17 साल की बेटी होली के दिन शाम को अबीर-गुलाल लगाने अपनी सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन रात तक जब वह घर वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो स्विच ऑफ बता रहा था. इसके बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका.
इसके बाद घटना की सूचना महागामा पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी पूरी रात खोजबीन की, लेकिन किशोरी का पता नहीं चल सका. गुरुवार सुबह किसी ने गोविंदपुर पहाड़ी के समीप एक लड़की के शव की सूचना दी. तब पुलिस के साथ पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की.
एसडीपीओ महागामा शिव शंकर तिवारी और थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू की.
मृतका के पिता ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की राजमहल परियोजना में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं और परिवार के साथ ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में रहते हैं.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) नाथू सिंह मीणा ने बताया, मृतका के शरीर पर जख्म के निशान हैं जिससे उसकी हत्या की आशंका लग रही है. पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट: संतोष भगत)