झारखंड के गोड्डा (Godda Jharkhand) जिले में चार हथियारबंद बदमाशों (Armed miscreants) ने सोमवार को एक निजी बैंक की शाखा से 16 लाख रुपये लूट लिए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की. पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि बैंक कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः दिनदहाड़े बैंक में घुसकर लूटे करीब 4 लाख, गार्ड ने चलाई गोली
एजेंसी के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक शशि शेखर तिवारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार बदमाश महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक स्थित बंधन बैंक शाखा में घुस गए. बदमाशों ने स्टाफ को बंदूक दिखाकर धमकाया और नकदी लूटने लगे. बंदूक की नोक पर बदमाशों (Armed miscreants) ने रुपये लूट लिए. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने सीसीटीवी का डीडीआर भी छीन लिया.
पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त बैंक में सिर्फ छह से सात ग्राहक ही मौजूद थे. बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था. लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया. लोगों से पूछताछ की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.