scorecardresearch
 

पोर्न वीडियो बनाने के आरोप पर बोलीं पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स- सब झूठ, बदनाम करने की साजिश

परी के ससुरालवालों ने अपनी बहु पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. वो उस पर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि इस बात पता चला तो उन लोगों ने शादी से इनकार कर दिया था. लेकिन परी पासवान ने डरा धमकाकर उनके बेटे से जबरन शादी कर ली.

Advertisement
X
परी पासवान ने कहा कि पोर्न केस में वो खुद पीड़िता है
परी पासवान ने कहा कि पोर्न केस में वो खुद पीड़िता है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परी पासवान के ससुराल वालों ने लगाए गंभीर आरोप
  • पति को पहले ही जेल भिजवा चुकी है परी पासवान
  • अब पोर्न वीडियो के मामले में खुद को बताया पीड़ित

कोयलांचल कहे जाने वाले धनबाद का नाम भी राज कुंद्रा केस के साथ जुड़ता नजर आ रहा है. मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी परी पासवान के ससुराल वालों ने उन पर पोर्न वीडियो में काम करने का आरोप लगाया है. हालांकि परी पासवान ने इन आरोपों को ससुरालवालों की साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि ये सब झूठ है. दहेज उत्पीड़न का केस करने की वजह से ससुवाले उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, परी उर्फ प्रियंका पासवान साल 2019 में मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी हैं. वह मूलतः गुमला जिले की रहने वाली हैं. उनकी शादी मई 2021 में कतरास थाना क्षेत्र के नीरज कुमार से हुई थी. दोनों की पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी. फिर दोनों ने शादी कर ली. लेकिन अब इस रिश्ते में खटास आ गई है. पिछले कुछ महीने से दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. परी पासवान ने कतरास थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाकर अपने पति को जेल भिजवा दिया है.

अब परी के ससुरालवालों ने अपनी बहु पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वो उस पर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि इस बात पता चला तो उन लोगों ने शादी से इनकार कर दिया था लेकिन परी पासवान ने डरा धमकाकर उनके बेटे से जबरन शादी कर ली. इन आरोपों के बाद कतरास लिलोरी स्थान मंदिर की लक्ष्मण धर्मशाला में पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स प्रियंका पासवान उर्फ परी पासवान ने मीडिया से बात की.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- तालिबान समेत दुनिया के वो 5 आतंकी संगठन, जिन्होंने ताकत के लिए खून से लाल किए अपने हाथ

परी पासवान ने बताया कि उनके पति के परिजनों ने झूठे आरोप लगाकर उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है. ससुरालवालों ने आरोप लगाया कि शादी से पहले उनकी एक बेटी भी थी. परी का कहना है कि इस बात की जानकारी उनके पति और उनके परिजनों को पहले से थी. शादी से पहले उनके पति उनके घर आते थे और उनकी बच्ची के साथ खेलते थे. जिसकी फोटो और वीडियो भी मौजूद है.

परी ने खुद को बताया पीड़िता

परी पासवान ने कहा कि जहां तक राज कुंद्रा प्रोडक्शन की पोर्न मूवी में काम करने का सवाल है, तो वह एक मॉडल हैं. इसी नाते काम की तलाश में गई थी और वहां उनका पोर्न वीडियो बनाया गया था जिसकी जानकारी उन्हें दूसरों से मिली. यह बात परी ने अपने पति को भी बताई थी. अब जब ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है तो वे पोर्न वीडियो के नाम पर उन्हें बदनाम कर रहे हैं. जबकि वह खुद एक पीड़िता हैं. इस मामले को लेकर परी ने मुम्बई में केस भी दर्ज कराया है. जिसके बाद दो लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं. मुंबई में दर्ज मामले की कॉपी भी परी के पास मौजूद है.

Advertisement

खुद को पीड़िता बताने वाली पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स कितना सच कितना झूठ बोल रही हैं, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल, पुलिस उपाधीक्षक अमर पांडेय ने कहा है कि ऐसा मामला सामने आया है. जिसकी तफ्तीश की जा रही है. तथ्य उजागर होने पर जानकारी दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement