scorecardresearch
 

झारखंडः पुलिस ने पकड़ी तबाही के सामान से भरी पिकअप वैन, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

दुमका पुलिस ने यह कार्रवाई मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अंजाम दी. जहां बेदिया पुल के पास पुलिस ने देर रात छापेमारी कर एक पिकअप वैन से 2000 हज़ार पीस डेटोनेटर, 2000 पीस जिलेटिन, 43 बोरे अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया.

Advertisement
X
दुमका पुलिस के लिए विस्फोटकों की बरामदगी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
दुमका पुलिस के लिए विस्फोटकों की बरामदगी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी
  • नाकेबंदी कर पकड़ी पिकअप वैन
  • 2000 डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें बरामद
  • 43 बोरे अमोनियम नाइट्रेट भी बरामद

झारखंड के दुमका में पुलिस ने विस्फोटकों से भरी एक पिकअप वैन पकड़ ली, जिसमें भारी मात्रा में तबाही का सामान लोड किया गया था. पुलिस भी इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक देखकर सकते में आ गई. पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त जानकारी के आधार पर अंजाम दी. हालांकि इस बात का खुलासा फिलहाल पुलिस ने नहीं किया कि आखिर बारूद की इतनी बड़ी खेप कहां और क्यों ले जाई जा रही थी.

Advertisement

दुमका पुलिस ने यह कार्रवाई मुफसिल थाना क्षेत्र में अंजाम दी. जहां बेदिया पुल के पास पुलिस ने देर रात छापेमारी कर एक पिकअप वैन से 2000 हज़ार पीस डेटोनेटर, 2000 पीस जिलेटिन, 43 बोरे अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. पुलिस की दबिश के दौरान बचकर भाग रहे पिकअप वैन के ड्राइवर और खलासी को पुलिस से दौड़ा कर पकड़ लिया. वे दोनों घायल भी हो गए.

मुफसिल थाने के एसडीपीओ विजय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मसलिया के रास्ते अवैध विस्फोटक लाए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने बेदिया पुल पर नाकेबंदी कर बोलेरो पिकअप वैन को पकड़ लिया. जिसमें से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. 

पिकअप वैन के ड्राइवर अफजल अंसारी और खलासी श्मसुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. भागने के चक्कर में वे दोनों घायल भी हो गए. दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध विस्फोटक का धंधा करने वालों का सरगना देवघर में रहता है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Advertisement

(दुमका से मृत्युंजय पांडेय का इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement