झारखंड (Jharkhand) गढ़वा में हत्या (Murder) की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पति के होने के बावजूद पत्नी किसी गैर मर्द के साथ रहा करती थी. इसी बात से नाराज पति ने तेजधार कुल्हाड़ी से पति का कत्ल कर दिया.
कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात गढ़वा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की है. भंडरिया थाना क्षेत्र के बढ़गढ़ में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से काट डाला. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसी दौरान गढ़वा की सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पत्नी की हत्या का आरोपी गढ़वा सदर थाना क्षेत्र में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर कातिल पति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक सदर पंचायत के महुआटिकर टोला निवासी सुदन सिंह की 27 वर्षीय बेटी कांति देवी बीस दिन से मायके में रह रही थी. वो गाय-बकरी को चारा खिलाने के लिए जंगल जाने की बात कह कर सुबह के वक्त जंगल जाने के लिए घर से निकली थी. इसी बीच बनुआ मेराल गांव निवासी उसका पति योगेन्द्र सिंह उसका पीछा करते हुए जंगल में पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें-- गाजियाबाद के बेखौफ दबंगः सरेआम पिस्टल की छीना झपटी का वीडियो वायरल, पुलिस छानबीन में जुटी
योगेंद्र ने एक तेजधार कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी कांति देवी की गर्दन पर पीछे वार किया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी योगेंद्र अपनी पत्नी की लाश को झाड़ियों के नीचे छुपाकर वहां से फरार हो गया. दोपहर तक भी जब कांतिज देवी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
तभी उन्हें कठछारी जंगल में किसी लड़की की लाश मिलने की सूचना मिली. परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो वो लाश कांति देवी की ही निकली. घटना की सूचना शाम करीब पांच बजे परिजनों ने बड़गड़ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ज़रूर सुनें-- कारगिल हीरो विजयंत थापर की कहानी जिन्होंने दिलाई थी तोलोलिंग पर विजय
पकड़े जाने के बाद आरोपी पति योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दूसरे मर्द के साथ रहती थी. कई बार बुलाया लेकिन वो नहीं आई. इसलिए उसे मार दिया. पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि जंगल में महिला का शव बरामद किया गया है. आरोपी पति योगेंद्र सिंह को गढ़वा शहर के चिनियां रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है.