scorecardresearch
 

झारखंड: नशे में और शराब मांग रहा था प्रेमी, महिला ने दो दोस्तों संग किया मर्डर

झारखंड के रामगढ़ (Jharkhand Ramgarh) जिले में बीते दिनों कुएं से एक बिजली कर्मी की लाश मिली थी. इसको लेकर पुलिस (Police) का कहना है कि बिजली कर्मचारी की हत्या (Murder) उसकी प्रेमिका ने थी. इस वारदात में दो अन्य महिलाएं भी उसके साथ शामिल थीं.

Advertisement
X
 प्रेमिका ने दो महिलाओं के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या. (Representative image)
प्रेमिका ने दो महिलाओं के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रेमी की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा
  • कुएं में फेंक दिया था शव, पुलिस ने किया बरामद

झारखंड के रामगढ़ जिले (Ramgarh district Jharkhand) में पिछले दिनों बिजली कर्मी की लाश कुएं में मिली थी. जांच में पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है. इस मामले में रामगढ़ SDPO किशोर कुमार रजक ने मंगलवार को गोला थाने में हत्या का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बिजली कर्मी की हत्या उसकी प्रेमिका ने की थी. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक ने कहा कि 10 फरवरी को गोला थाना क्षेत्र के धमनाटांड गांव में कुएं से एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया था. उसकी पहचान पतरातू थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी गोपाल महतो के रूप में की गई थी. गोपाल एक बिजली कर्मचारी था. मृतक के परिजन ने गोला थाने में आवेदन देकर हत्या कर शव कुएं में डाल देने का मामला दर्ज कराया था.

SIT से कराई थी मामले की जांच, तब खुला राज

रामगढ़ SDPO किशोर कुमार रजक ने इस मामले में एक SIT टीम गठित की थी. एसआईटी ने जब पूरे मामले की तफ़्तीश की तो हत्या का खुलासा हो गया. एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि मृतक गोपाल महतो की प्रेमिका मीना देवी ने स्वीकार किया कि प्रेम संबंधों के कारण आपसी मतभेद और झगड़े, मारपीट की स्थिति हो गई थी.

Advertisement

आरोपी महिला ने कहा- शराब मांग रहा था गोपाल

मृतक गोपाल महतो रांची से अपनी प्रेमिका मीना देवी से मिलने उसके घर गोला थाना क्षेत्र के धमनाटांड आया था. आरोपी मीना देवी ने बताया कि मृतक काफी शराब के नशे में था. वह और शराब पीने की मांग कर रहा था. शराब नहीं मिलने पर वह मारपीट करने लगा. इसके बाद आरोपी मीना देवी ने अंबिका देवी व नमिता देवी के साथ मिलकर बिजली कर्मी गोपाल महतो की हत्या कर दी. शव को कुएं में डाल दिया. पुलिस ने कुएं से मृतक का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड व ATM बरामद कर लिया है.

रिपोर्ट: राजेश वर्मा

Advertisement
Advertisement