scorecardresearch
 

झारखंडः परिजनों ने गला दबाकर किया युवती का मर्डर, लाश बोरे में भरकर तालाब में फेंकी

हत्या की इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब जमजूरी गांव के पास एक तालाब से लड़की की लाश बरामद हुई. इस वारदात को शनिवार की रात अंजाम दिया गया. मृतका पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली थी. गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने इस मामले में अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी लड़की
  • घरवालों को मंजूर नहीं था बेटी का प्रेम विवाह
  • फूफा के घर में किया गया लड़की का मर्डर

झारखंड के गोड्डा में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां घरवालों ने ही गला दबाकर एक लड़की का कत्ल कर दिया और फिर उसकी लाश को एक बोरे में डालकर तालाब में फेंक दिया. इस वारदात का पर्दाफाश होने पर पुलिस ने मृतक लड़की के पिता, दादा और फूफा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो महिलाओं समेत चार अन्य लोग अभी फरार हैं. 

Advertisement

हत्या की इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब जमजूरी गांव के पास एक तालाब से लड़की की लाश बरामद हुई. इस वारदात को शनिवार की रात अंजाम दिया गया. मृतका पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली थी. गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़की मालदा में ही अपने किसी प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी. लेकिन उसके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे.

लड़की जिद पर अड़ी थी. इसलिए उसके परिजनों ने उसे फूफा के घर गोड्डा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गांधीग्राम भेज दिया. साथ ही उसकी शादी की बात साहिबगंज जिले के मिर्जा चौकी इलाके में चल रही थी. शादी फाइनल हो चुकी थी. लेकिन लड़की शादी करने के लिए तैयार नहीं थी. इसी बात से परेशान होकर घरवालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर फिर परिजनों ने उसकी लाश को बोरे में बंदकर एक सुनसान तालाब में फेंक दिया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- UP: लौकी चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर लड़की के फूफा को गिरफ्तार कर लिया. फिर गोड्डा पुलिस मालदा पहुंची और वहां की पुलिस के साथ मिलकर लड़की के पिता और दादा को भी गिरफ्तार कर गोड्डा ले आई. जब तीनों आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. आरोपियों ने बताया कि लड़की की हत्या तीन चार दिन पहले ही कर दी थी. शनिवार की रात को अंधेरे में लाश को ठिकाने लगाया गया था.

इस हत्याकांड में शामिल लड़की के पिता, दादा और स्थानीय फूफा को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन परिवार की दो महिलाओं समेत चार अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी है. अन्य सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

(गोड्डा से संतोष भगत का इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement