scorecardresearch
 

झगड़ा करती थी पत्नी इसलिए पति ने ले ली जान, मां को पकड़कर रोता रहा बच्चा

बयान के मुताबिक पांच जून को आरोपी पति जफीर सुबह चप्पल खरीदकर देने के नाम पर बहलाफुसला कर मोटर साइकिल से पत्नी और दो साल के बच्चे को लेकर घर से निकला. घर से निकलने से पूर्व अपनी पत्नी के मोबाइल को स्विच ऑफ कर और अपना मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालकर घर में ही छोड़कर निकल गया.  

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोजाना झगड़े से तंग आकर पति ने की हत्या
  • पुलिस के सामने कुबूला जुर्म

झारखंड के लोहरदगा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने रोजाना पत्नी से होने वाले झगड़े के चलते उसकी हत्या का प्लान बना लिया और उसे जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कुडू थाना के लमकी टांड जंगल में छह जून को 35 वर्षीय महिला की लाश की गुत्थी सुलझा ली है. मृतका की पहचान भंडरा थाने के कुम्हारिया निवासी जफीर अंसारी की पत्नी रूबेदा खातून के रूप में हुई है.

कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव को आरोपी पति ने अपने बयान में बताया कि उसकी पत्नी से आये दिन झगड़ा होता रहता था. जिसके चलते उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया.

बयान के मुताबिक पांच जून को आरोपी पति जफीर सुबह चप्पल खरीदकर देने के नाम पर बहलाफुसला कर मोटर साइकिल से पत्नी और दो साल के बच्चे को लेकर घर से निकला. घर से निकलने से पूर्व अपनी पत्नी के मोबाइल को स्विच ऑफ कर और अपना मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालकर घर में ही छोड़कर निकल गया.  

पत्नी को बाइक में बैठाने के बाद पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात 27 नंबर रेलवे ब्रिज दिखाने और घुमाने की बात कर अपने घर से रामपुर, मनहो, कुजरा होते हुए कुडू थाना क्षेत्र के 27 नंबर पुल के पास लमकी टांड़ जंगल ले गया. जहां अपनी पत्नी की उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. जब वह पत्नी का गला घोंट रहा था तो उसका बच्चा मां को पकड़कर रो रहा था. मगर उसका दिल नहीं पसीजा. हत्या करने के बाद वह पत्नी के शव को जंगल मे छुपाने की नीयत से औंधे मुंह लिटाकर वहां से उसी रास्ते दोपहर में घर लौट गया.

छह जून की दोपहर करीब लगभग तीन बजे पुलिस को पशु चराने गए ग्रामीणों द्वारा यह सूचना मिली थी कि 27 नंबर रेलवे पुल के समीप लमकी टांड जंगल में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. थाना प्रभारी अनिल उरांव, एसआई राधा रागिनी, संजय कुमार और सीधो मुर्मू ने जाकर महिला की लाश को बरामद कर मामले की तफ्तीश में जुट गए.

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि भंडरा थाना में शनिवार पांच जून को एक महिला के गायब होने का आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी अनिल उरांव ने आवेदनकर्ता महिला के भाई सहित अन्य परिजनों से संपर्क कर महिला की पहचान कराई. भाई ने मृतका की पहचान अपनी बहन रुबैदा के रूप में की. पुलिस को पड़ताल में पता चला कि रुबैदा और उसके पति में आए दिन झगड़ा होते रहता था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी पति ने जुर्म कुबूल भी कर लिया. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement