scorecardresearch
 

Jharkhand: दारोगा की पत्नी ने SP सहित कई अफसरों पर लगाए हत्या के आरोप, सीबीआई जांच की मांग

बीते दिनों पलामू के दारोगा का शव सरकार क्वार्टर में मफलर से लटका मिला था. इस मामले में दारोगा की पत्नी ने एसपी सहित कई आला अधिकारियों पर हत्या स​हित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दारोगा की पत्नी ने सीबीआई जांच की भी मांग की है.

Advertisement
X
दरोगा की पत्नी व उसके परिजन ने एसपी सहित कई अफसरों पर लगाए हत्या के आरोप.  (Photo: Aajtak)
दरोगा की पत्नी व उसके परिजन ने एसपी सहित कई अफसरों पर लगाए हत्या के आरोप. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसपी, डीटीओ व एसडीपीओ पर प्राथमिकी दर्ज कराई
  • पुलिस कर रही हत्या के आरोपों की जांच

पलामू के दिवंगत दारोगा की पत्नी पूजा कुमारी ने पलामू एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी और एसडीपीओ पर हत्या का आरोप लगाया है. साहिबगंज जिले के जिरवा बारी ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दारोगा की पत्नी ने पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुरजीत कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन के खिलाफ सीबीआई जांच की भी मांग की है. 

Advertisement

मृतक दारोगा लालजी यादव की पत्नी पूजा कुमारी ने इन तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन दिया. जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस ने इस मामले में जीरो पर कायमी की है. पुलिस के अनुसार, इस मामले को अब जांच के लिए पलामू भेजा जाएगा.

चूंकि घटनास्थल पलामू जिले में है. इसलिए जांच-पड़ताल के बाद वहां की पुलिस इस आवेदन के संबंध में निर्णय लेगी. पुलिस से की गई शिकायत में पूजा कुमारी ने कहा है कि मेरे पति लालजी यादव पलामू जिले के नवा बाजार थाने में प्रभारी के रूप में पदस्थ थे. उनको पुलिस अधीक्षक पलामू चंदन कुमार सिन्हा ने कुछ दिनों से अवैध गिट्टी लोड ट्रक व ट्रैक्टर को चलाने के लिए कहा था. उससे अवैध वसूली करने कहा जाता था.

'वसूली न करने पर दी जाती थी हत्या की धमकी'

Advertisement

पूजा कुमारी ने आरोप लगाया है कि वसूली कर पैसे नहीं देने पर निलंबित कर हत्या कराने की धमकी दी जाती थी. पूजा कुमारी ने बताया कि घटना के दिन भी पति ने फोन कर सारी बात की जानकारी दी थी. उसके पति ने बताया था कि एसपी भद्दी गाली भी देते थे. इसी बीच जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने अवैध बालू लदी गाड़ी को लाकर थाने के बाहर रखने को कहा. एसडीपीओ ने भी पति को फोन कर कहा कि गाड़ी नहीं रखोगे तो एसपी से कहकर निलंबित करा दूंगा और बाद में निलंबित करा भी दिया.

'घटना के दिन 10 जनवरी को पति ने की थी फोन पर बात'

पूजा कुमारी ने बताया कि पति ने उन्हें बताया था कि निलंबन मुक्त करने के लिए एसपी 10 लाख रुपये मांग रहे हैं. एसडीपीओ भी कहते थे कि तुम 10 लाख रुपया दे दो तो तुम्हें दूसरे थाना का प्रभारी बना दिया जाएगा, अन्यथा तुम्हारी हत्या करा दी जाएगी. घटना के दिन 10 जनवरी को पति ने रात 8:19 बजे मोबाइल पर बात की थी और पूर्व की बातों को दोहराया था. पूजा कुमारी ने आशंका जताई है कि तीनों पदाधिकारियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या कर दी है. पूजा कुमारी ने आवेदन में तीनों पदाधिकारियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.

Advertisement

सरकारी क्वार्टर में मफलर से लटका मिला था शव

पलामू में कथित तौर पर आत्महत्या करनेवाले साहिबगंज निवासी दारोगा लालजी यादव का शव बुधवार 11 जनवरी जनवरी को पलामू नावा बाजार थाना परिसर के सरकारी क्वार्टर में मफलर से लटका मिला था. 13 जनवरी गुरुवार को उनका शव साहिबगंज पहुंचा था. लालजी यादव का पार्थिव शरीर साहिबगंज पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीण व आसपास के लोगों ने साक्षरता चौक को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया था. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.

Advertisement
Advertisement