scorecardresearch
 

झारखंडः दो बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, तीनों की मौत, आपसी कलह बनी वजह !

खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के पेरका गांव में बुधवार सुबह एक महिला और दो बच्चों के शव एक कुएं से मिले हैं. बताया जा रहा है कि महिला की पति से आए दिन लड़ाई होती रहती थी और ऐसा शक है कि इसी से तंग आकर महिला ने आत्महत्या की होगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement
X
कुएं में तैरते मिले थे शव
कुएं में तैरते मिले थे शव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला
  • बुधवार सुबह कुएं में तैरते मिले शव
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

झारखंड के खूंटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इसे उन तीनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला के पति को शराब पीने की लत थी, जिस वजह से घर में आए दिन लड़ाई होती रहती थी. माना जा रहा है कि इसी से तंग आकर महिला ने ये रास्ता चुना. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

मामला खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के पेरका गांव का है, जहां गांव से आधा किमी दूर एक कुएं में दो बच्चों और एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का नाम चंपा मुंडू है और उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. इस हादसे में उसके 6 साल के बेटे डोकरा मुंडू और 3 साल के हरसीन मुंडू की भी मौत हो गई है. महिला इसी पेरका गांव की रहने वाली थी. 

बताया जा रहा है कि सोमवार रात को घर में आपसी लड़ाई हुई थी. इसके बाद सब खाना खाकर सो गए थे. मृतका अपने पति को भी सोने का बोल कर चली गई थी. लेकिन पति जब सुबह उठा तो उसे देखा कि पत्नी और बच्चे गायब हैं. काफी खोजबीन के बाद भी महिला और बच्चे नहीं मिले. महिला का मायका सिलदा गांव है. पति ने वहां भी खोजबीन की, लेकिन वहां भी नहीं मिली. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- बोकारो : जुड़वा बच्चों की मां ने की आत्महत्या, शव के ऊपर खेलने लगे बच्चे

काफी खोजबीन के बाद भी महिला और बच्चों का पता नहीं चल सका था, लेकिन बुधवार सुबह गांव के पास ही मनरेगा से बने कुएं में शव तैरते हुए दिखाई दिए. पता चलने के बाद महिला के पति को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. 

विक्रांत कुमार ने बताया कि महिला के पति को शराब पीने की लत थी, जिस वजह से आए दिन घर में आपसी कलह होती रहती थी. पुलिस को आपसी कलह के वजह से आत्महत्या करने का शक है. हालांकि, पुलिस हत्या और आत्महत्या सभी एंगल पर जांच कर रही है.

(इनपुटः अरविंद सिंह)

 

Advertisement
Advertisement