scorecardresearch
 

झारखंड में माओवादी गुट JSMM के मुखिया की पीट-पीटकर हत्या, दो अन्य लोग घायल

लातेहार के पुलिस अधीक्षक (DSP) कुमार गौरव ने बताया, 'समूह के सात सदस्य जबरन वसूली के लिए गांव में स्थित ईंट भट्टे पर गए थे, जिसके बाद झड़प हो गई. इसके बाद जेएसएमएम के सुप्रीमो किशोर उर्फ ​​अभय नायक और दो सदस्यों की पिटाई की गई, जबकि चार नक्सली मौके से भाग निकले.'

Advertisement
X
इस घटना के दौरान कुछ नक्सली मौके से भाग निकले
इस घटना के दौरान कुछ नक्सली मौके से भाग निकले

झारखंड के लातेहार जिले में माओवादी गुट झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा (JSMM) के मुखिया की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके दो अन्य साथी ग्राणीणों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला जबरन वसूली से जुड़ा बताया जा रहा है.

Advertisement

यह घटना सोमवार की रात को चंदवा पुलिस थाने के अंतर्गत बारी गांव में हुई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा के प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों और स्थानीय लोगों के बीच जबरन वसूली को लेकर झड़प हो गई थी.

लातेहार के पुलिस अधीक्षक (DSP) कुमार गौरव ने बताया, 'समूह के सात सदस्य जबरन वसूली के लिए गांव में स्थित ईंट भट्टे पर गए थे, जिसके बाद झड़प हो गई. इसके बाद जेएसएमएम के सुप्रीमो किशोर उर्फ ​​अभय नायक और दो सदस्यों की पिटाई की गई, जबकि चार अन्य मौके से भागने में सफल रहे.'

उन्होंने बताया कि नायक की चंदवा अस्पताल में मौत हो गई, जबकि समूह के घायल सदस्यों का इलाज स्वास्थ्य सुविधा में चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नायक के कई आपराधिक रिकॉर्ड थे और वह पहले भी जेल जा चुका था.

Live TV

Advertisement
Advertisement