scorecardresearch
 

झारखंड में लव जिहाद… मंदिर में शादी फिर धर्मांतरण का दबाव, नाबालिग लड़की ने लगाई फांसी

रांची के खलारी में एक मुस्लिम युवक ने अपना धर्म छुपाकर हिंदू लड़की से शादी की. बाद में लड़की पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, जिसके बाद लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि दस्तावेजों के आधार पर आरोपी नाबालिग है. उसे गिरफ्तार कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया है.

Advertisement
X
मृतका के पिता ने गोलू अंसारी को अपनी बेटी की आत्महत्या का जिम्मेदार बताया.
मृतका के पिता ने गोलू अंसारी को अपनी बेटी की आत्महत्या का जिम्मेदार बताया.

झारखंड की राजधानी रांची से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां खलारी थाना क्षेत्र में हिंदू लड़की ने शादी के बाद धर्म परिवर्तन के दबाव में आत्महत्या कर ली. दरअसल, दो साल पहले मुस्लिम युवक ने अपना धर्म छुपाकर उससे शादी की थी. पुलिस ने आरोपी को जेजे बोर्ड भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रात करीब साढ़े नौ बजे नाबालिग लड़की पूजा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी की. इस दौरान पूजा का कथित प्रेमी गोलू अंसारी और उसके माता-पिता घर में ही मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने पूजा को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा, तो उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी गोलू अंसारी को हिरासत में लिया. वहीं, अगले दिन गुरुवार को नाबालिग लड़की के पिता सोनू राम ने पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया और गोलू अंसारी को अपनी बेटी की आत्महत्या का जिम्मेदार बताया. 

दो साल पहले धर्म छुपाकर की शादी

मृतक लड़की के पिता सोनू राम ने बताया कि गोलू 31 मई को रात करीब नौ बजे उनके घर पूजा से बातचीत करने आया था. इसी दौरान पूजा ने बताया कि यही वो लड़का है, जिससे दो साल पहले उसने पहाड़ी मंदिर ने शादी की थी. 

Advertisement

लड़की के पिता ने बताया कि गोलू अंसारी ने दो साल पहले अपना धर्म छुपाकर पूजा से शादी की थी. वह अक्सर पूजा को फोन करके मिलने बुलाता था और उससे शारारीक संबंध भी बनाता था. वह पिछले कुछ दिन से पूजा के ऊपर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था. इसके कारण पूजा परेशान रहती थी और इसी कारण रात करीब साढे़ नौ बजे पूजा ने फांसी लगा ली.

उनका एक बच्चा भी हैं - पिता 

पिता के अनुसार, पूजा 17 साल की है और गोलू 22 साल का है. उनका एक साल का बच्चा भी है. हालांकि, गोलू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया. उसने कहा कि वह चार महीने पहले ही पूजा से मिला है और पूजा पहले से ही शादीशुदा थी. वह बच्चा भी उसका नहीं है.

यह लव जिहाद का मामला- बजरंग दल 

विहिप सहित बजरंग दल के नेता विनोद विश्वकर्मा ने कहा यह लव जिहाद का मामला है. इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होना चाहिए.

दस्तावेजों के अनुसार लड़का नाबालिग- थाना प्रभारी

खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि गोलू अंसारी के स्कूल सर्टिफिकेट और आधार कार्ड के अनुसार वह नाबालिग है. इस कारण उसको जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया है और वहां से उसे बाल सुधार गृह में भेजा जाएगा. वहीं, पीड़िता के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके मेडिकल के आधार पर उसकी उम्र का पता लगाया जाएगा. मामले की जांच जारी है.
 

Advertisement
Advertisement