scorecardresearch
 

झारखंडः लावापानी-धरधरिया में नक्सलियों ने पर्यटकों को लूटा, लाठी से भी पीटा

झारखंड के लोहरदगा जिले स्थित मशहूर पर्यटन स्थल लावापानी और धरधरिया में नक्सलियों ने पर्यटकों के साथ मारपीट और लूटपाट की है. नक्सलियों ने यहां आए पर्यटकों से उनका मोबाइल और कैमरा भी छीन लिया.

Advertisement
X
घटना 28 जून की शाम की है. लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
घटना 28 जून की शाम की है. लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 युवक-युवतियों से लूटे मोबाइल और कैमरा
  • पिटाई से पीड़ितों के शरीर पर पड़े काले निशान

झारखंड के लोहरदगा जिले के मशहूर पर्यटन स्थल धरधरिया और लावापानी जलप्रपात पर करीब 20 पर्यटकों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना हुई है. पुलिस इसे नक्सलियों की करतूत मान रही है. धरधरिया में दो लड़के और दो लड़कियों के साथ मारपीट की गई और उनके मोबाइल लूट लिए गए. लावापानी में 16 युवक-युवतियों से उनके मोबाइल और कैमरे छीन लिए गए, जिसकी कुल कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

पेशरार थाना प्रभारी ऋषिकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि घटना 28 जून की शाम की है. पीड़ित 29 जून को पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस कार्रवाई कर रही है. 29 जून की देर शाम केस दर्ज कर लिया गया है. धरधरिया झरने पर घटी घटना में सेन्हा थाना पुलिस भी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस इन वारदातों के पीछे माओवादी दस्ते का हाथ मान रही है. हाल के दिनों में इन क्षेत्रों में माओवादियों की धमक बढ़ी है. जानकारी के अनुसार, लोहरदगा शहर और किस्को प्रखंड क्षेत्र के युवक-युवती अलग-अलग टोलियों में लावापानी घूमने गए हुए थे. 

लोहरदगा का लावापानी जलप्रपात जहां घटना घटी

बंदूक की नोक पर की लूटपाट
पीड़ितों के मुताबिक, दो व्यक्ति थे. एक काले लिबास में था, उसके हाथ में पिस्तौल और वॉकी-टॉकी जैसी चीज थी. बंदूकधारी ने खुद को नक्सली संगठन से जुड़ा बताते हुए लड़कों को लाठी से ये कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि लड़कियों को घुमाने लाते हो. लड़कियों को बंदूक की नोक पर अपने साथ ले जाने लगा. आसपास उसके और साथियों के होने की संभावना और हथियार के डर से किसी ने विरोध नहीं किया.

Advertisement

पीड़ितों का का कहना है कि बीच-बीच में वो वॉकी-टॉकी जैसे यंत्र पर किसी से बात कर रहा था और बता रहा था कि यहां लावापानी में इतने लड़के-लड़कियां घूमने आए हैं. उनका मोबाइल और कैमरा छीन लिया है और उन्हें साथ लेकर आ रहा हूं. हालांकि, थोड़ी देर बाद वो सभी को छोड़कर उनके मोबाइल और कैमरे लेकर वहां से चला गया. पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी.

शरीर पर पड़े गहरे काले निशान थाने दिखाता पीड़ित जितेन्द्र भगत

पिटाई से शरीर पर पड़े काले निशान
पुलिस पीड़ितों से पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. लोहरदगा के महादेव टोली निवासी जितेन्द्र भगत, विकास मिंज और दूसरे साथियों ने पेशरार थाने में केस दर्ज कराया है. 

जितेन्द्र ने बताया कि हमलोग चार लड़के थे. छह लड़कियां हमारे साथ थीं. तभी पिस्तौल लेकर वो व्यक्ति पीछे से आया और धमकाते, गाली-गलौज करते हुए हमें पीटना शुरू कर दिया. मेरी पीठ और बांह में पिटाई से जगह-जगह काला निशान पड़ गया है. सबको बुरी तरह पीटा. जान से मारने की धमकी दी. मोबाइल और आधार कार्ड भी छीन लिया, पैसा नहीं लूटा है. मौके पर दो अपराधियों के अलावा आसपास में उनके अन्य सहयोगियों के भी मौजूद होने की बात पीड़ित बता रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement