झारखंड के पलामू जिले से दिलदेहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 17 वर्षीय युवक को उसका दोस्त अपने साथ ले गया था और अगले दिन युवक की लाश बरामद हुई. युवक की हत्या पत्थरों से कूचकर की गई थी. हत्यारों ने युवक के चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया था ताकि वह पहचान में न आ सके. वहीं, युवक के सिर के पीछे से भी कई वार करने के गंभीर निशान मिले हैं.
वहीं, घटनास्थल पर ईंट के कई टुकड़े पड़े मिले हैं. आस पास का बालू खून से रंगा हुआ था. दरअसल, ये मामला पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के पहाड़ी मुहल्ला का है. युवक का शव पहाड़ी मोहल्ला से सटे चनवारी में कोयल नदी के बालू से बरामद किया गया.
जांच के बाद युवक की पहचान पहाड़ी मुहल्ला के हुसैन नगर के रहने वाले अमजद हुसैन उर्फ ननहक मिस्त्री के 17 वर्षीय बेटे महताब हुसैन के रूप में हुई है. थाना प्रभारी अरूण कुमार माहथा ने बताया कि इस संबंध में पहाड़ी मोहल्ला के फारूख सहित तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया गया है. परिजनों ने बताया कि महताब हुसैन सोमवार की रात 9 बजे घर पर था. इसी समय उसे बुलाने के लिए उसका दोस्त फारूख घर पर पहुंचा. महताब को लेकर फारूख चनवारी में कोयल नदी के बालू पर चला गया. 2 घंटे बीतने के बाद जब महताब घर नहीं आया तो उसका चचेरा भाई मो. शाहिद हुसैन उसे खोजने के लिए कोयल नदी की ओर गया.
शाहिद हुसैन का कहना है कि महताब हुसैन तक वह पहुंच नहीं पाया. रास्ते में उसे फारूख मिल और बताया कि तुम घर चले जाओ, थोड़ी देर में महताब के साथ आते हैं. लेकिन रातभर महताब घर नहीं आया. इसके बाद महताब को उसकी मां उसे ढूंढने लगी. इसी बीच मंगलवार की सुबह फिर से महताब का चचेरा भाई शाहीद उसे ढूंढने के लिए चनवारी में कोयल नदी की ओर गया. कुछ दूर नदी में जाने पर देखा कि महताब की हत्या कर दी गई है और उसका शव बालू पर खून से लथपथ पड़ा है.
सूचना पर परिवार के अन्य सदस्य और आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में, मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरूण कुमार माहथा पूरी टीम के साथ वहां पहुंच गए. छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लिया. बाद में कार्रवाई करते हुए फारूख सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया.
वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि हमें खबर लगी थी कि फारूख महताब की हत्या कर मंगलवार की सुबह उसके घर गया था और उसकी मां को बताया था कि उसने उसके बेटे की हत्या कर दी है. हत्या की जानकारी देने पर महताब के परिजनों ने फारूख को कमरे में बंद करके रखा. सुबह जब महताब की बॉडी मिली तब फारूख को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच और पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें