Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले में होली पार्टी के दौरान झगड़ा हो जाने के बाद एक शख्स की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी पहले उस शख्स पर तेजधार हथियार से हमला किया और इसके बाग पिस्तौल से उसे गोली मार दी. अब पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था.
यह खूनी वारदात पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र की है. जहां कल्याणपुर गांव में मंगलवार की रात आरोपी और पीड़ित के परिवार ने एक होली पार्टी का आयोजन किया था. मेदिनीनगर के एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के दौरान अजय चौधरी और मनोज चौधरी नाम के दो चचेरे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के मुताबिक, उसी दौरान अजय चौधरी ने पहले कैंची से अपने कजिन मनोज पर हमला किया और फिर पिस्तौल निकालकर उसे दो गोली मार दी. वारदात के फौरन बाद परिवार के लोग मनोज को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
SDPO मणिभूषण प्रसाद ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी अजय चौधरी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस अफसर ने बताया कि मनोज की आपराधिक पृष्ठभूमि भी थी और वह सड़क किनारे डकैती सहित आठ मामलों में वांछित था.