झारखंड के रामगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक पहले 10 साल तक शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका का शारीरिक शोषण करता रहा. जब प्रेमिका शादी का दबाव बनाया तो वो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इससे पहले आरोपी युवती का गर्भपात भी करा चुका है. अब पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.
आशिक की बेवफाई का ये किस्सा रामगढ़ के भुरकुंडा का है. जहां रहने वाली 28 वर्षीय स्वाति कुमारी (काल्पनिक नाम) ने अपने प्रेमी धनंजय मुंडा पर शादी का झांसा देकर पिछले 10 सालों से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस दौरान जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात भी करा दिया.
इतना सब हो जाने के बाद अब स्वाति ने जब धनंजय से शादी के लिये कहा तो वो लड़की को जान से मारने की अब धमकी दे रहा है. इस मामले को लेकर स्वाति ने कानून के दरवाजे पर दस्तक दी है. फिलहाल भुरकुंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें--- Mi-17V-5 से सफर कर रहे थे CDS बिपिन रावत, बेहद सुरक्षित है ये हेलिकॉप्टर
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी धनंजय मुंडा सीसीएल उरीमारी कोलियरी में काम करता है और वह स्वाति के ही गांव में रहता है. जल्द ही पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.