झारखंड के रांची जिले में काला जादू करने के शक में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने बुगुर्ग की हत्या करने के आरोप में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिले के एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
मरने वाले शख्स की उम्र करीब 60 साल थी. जबकि इस मामले में 30 और 50 वर्ष की आयु की पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अंगारा पुलिस थाने के प्रभारी चमरा मिंज ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि बालेश्वर उरांव नामक इस बुजुर्ग व्यक्ति को काला जादू करने के शक में महिलाओं ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिलाओं ने बुजुर्ग की पत्नी एतवारी देवी के साथ भी मारपीट की. यह घटना रांची से करीब 25 किलोमीटर दूर अंगारा पुलिस थाने के अंतर्गत जारगा तेतरटोली गांव में मंगलवार शाम को हुई, जब पीड़ित एक पड़ोसी के घर में घुस गया और वहां सो रही एक लड़की के पास जाकर उस पर काला जादू करने लगा.
जब लड़की ने शोर मचाना शुरू किया, तो गांव की महिलाएं वहां जमा हो गईं और उस बुजुर्ग पर हमला करना शुरू कर दिया. पुलिस अफसर मिंज ने बताया कि जब उनकी पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो महिलाओं ने उनकी भी पिटाई कर दी. आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.