scorecardresearch
 

झारखंड: छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर किया शोषण, गांववालों ने टीचर को पीटा, पहनाई जूते-चप्पल की माला

पश्चिम सिंहभूम जिले के स्कूल के एक टीचर पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर शोषण करने का आरोप लगा है. इस मामले में जामदा बस्ती के निवासी और महिला संगठन ने बताया कि शिक्षक प्रेम कुमार कुछ दिनों से स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं को जबरदस्ती अपनी गोदी में बैठाकर अश्लील वीडियो दिखाता था.

Advertisement
X
मास्टर जी को महिलाओं ने जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया
मास्टर जी को महिलाओं ने जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया

पश्चिम सिंहभूम जिले के खासजामदा में एक शिक्षक को ग्रामीणों ने जूते चप्पल की माला पहनाकर घुमाया है. आरोप है कि शिक्षक ने नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनका यौन शोषण किया है. फिलहाल, आरेपी शिक्षक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. 

Advertisement

मामला राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खासजामदा का है. आरोप है कि यहां पढ़ने वाले शिक्षक प्रेम कुमार नाबालिग छात्राओं को जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाकर यौन शोषण करता है. इसे लेकर ही आरोपी शिक्षक को जामदा बस्ती के निवासी और आजीविका महिला ग्राम संगठन की दर्जन महिलाओं ने जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे जूता-चप्पल की माला पहनाई. साथ ही शिक्षक के चेहरे पर कालिख पोत जामदा बस्ती में टहलाते हुए बड़ाजामदा बाजार लाकर जिला थाने पुलिस को सौंप दिया.

इस मामले में जामदा बस्ती के निवासी और महिला संगठन ने बताया कि शिक्षक प्रेम कुमार कुछ दिनों से स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं को जबरदस्ती अपनी गोदी में बैठाकर अश्लील वीडियो दिखाता था. साथ ही छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें भी करता था. जब छात्राएं शौच करने जाती तो वह जबरन शौचालय में प्रवेश करता था. इसका विरोध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट करता था. 

Advertisement

आगे बताया कि जब घटना की शिकायत अनेक छात्राओं ने अपने परिजनों से की तो बस्ती की महिलाएं आग बबूला हो गई. इसके बाद शिक्षक प्रेम कुमार के साथ मारपीट करते हुए जूता-चप्पल की माला पहना कर उसके चेहरे पर कालिख भी पोती. पीड़ित छात्राओं ने आरोपी शिक्षक को उचित सजा देने की मांग की है और जिले के उपायुक्त के नाम एक पत्र भी लिखा है. वहीं, पुलिस भी पुरे मामले की जांच में जुट गयी है. (जय कुमार तांती)

 

Advertisement
Advertisement