Witchcraft Suspicion Double Murder: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में जादू-टोना करने के शक में दंपति की गोलियों से भूनकर और बेंत से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने एक किशोर समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 13 सितंबर को दलभंगा चौकी के बिजार गांव में हुई थी.
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने इस सनसनीखेज घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की और कुचाई इलाके के अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि चार से पांच लोगों के एक समूह ने जादू-टोना करने के शक में सोमा सिंह मुंडा (46) और उनकी पत्नी सेजादी देवी (45) पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं थी. इस गोलीबारी में सोमा सिंह मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सेजादी देवी की बंदूक में खराबी आने के बाद बेंत से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
पुलिस अफसर ने बताया कि पीड़ित दंपति का 14 वर्षीय छोटा बेटा सानिका मुंडा हमले के दौरान भागने में सफल रहा और उसने पड़ोसी के घर शरण ली. अब अपराध के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है, लेकिन जादू-टोना इसका मुख्य कारण हो सकता है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.