scorecardresearch
 

राजस्थान: जीजा साली ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, युवक की एक साल पहले हुई थी शादी

भरतपुर में जीजा साली ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा कि दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करते थे. दोनों की शादी नहीं हो सकती थी क्योंकि जीजा मुकेश पहले ही शादीशुदा था. इसके चलते दोनों ने खुदकुशी करने का फैसला किया. पुलिस का कहना है इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के भरतपुर से जीजा-साली की खुदकुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. जीजा मुकेश पहले ही शादीशुदा था, जिसकी वजह से दोनों शादी नहीं कर सकते थे. इसलिए प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी करने का फैसल किया और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 23 साल का मुकेश गुर्जर भरतपुर के बरई का रहने वाला था. मथुरा के गांव अस्तौली की रहने वाली 18 साल की प्रिया गुर्जर से उसकी शादी एक साल  पहले हुई थी. उसकी पत्नी कुछ ही दिन में ससुराल आने वाली थी. मगर, मुकेश ने अपनी रिश्ते में लगने वाली साली प्रिया के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.

जीजा पहले से था शादीशुदा 

मामा ससुर की बेटी प्रिया से मुकेश प्यार करने लगा था. वह रविवार सुबह प्रिया को लेने के लिए निकला था. इसके बाद दोनों ने सुबह ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मौके से पुलिस को एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है.  

मृतक मुकेश अलवर में पानी की टंकी पर काम करता था. वहीं, उसके पिता खेती का काम करते हैं. प्रिया के दो भाई हैं, जिनमें से बड़ा भाई खेती का काम करता है. साथ ही उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. 

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी 
 
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि सूचना मिली थी कि अलवर-मथुरा रेलवे लाइन के पास एक युवक और युवती के शव पड़े हैं. दोनों रिश्तेदार हैं, जिन्होंने आत्महत्या की है. मौके से पुलिस को मुकेश की मोटरसाइकिल मिली.

दोनों शवों को  पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई उसी के हिसाब से की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement