जेएनयू कैंपस में पेड़ पर एक लाश लटकी मिली है. घटना के बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर तनाव का माहौल है और पुलिस को सूचित कर दिया गया है. शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस को जेएनयू से फोन गया था. सूचना मिलते ही एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
दरअसल, दिल्ली पुलिस को शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि जेएनयू कैंपस में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटक रहा है. सूचना मिलने पर वसंत कुंज थाने के एसएचओ टीम के साथ जेएनयू कैंपस के जंगल में पहुंचे. यहां पर देखा कि लाश बुरी तरह डीकंपोज हो चुकी थी. यानी लाश काफी पुरानी थी. पुलिस का कहना था कि ये भी पता किया जा रहा है कि शख्स ने सुसाइड की है या उसकी हत्या के बाद शव को लटका दिया गया है. मरने वाले की उम्र करीब 40 से 45 साल आंकी गई है.
देर रात तक मरने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई थी. दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कर रही है. इसके साथ ही ये भी पता कर रही है कि यह लाश छात्र, फैकेल्टी या किसी आउटसाइडर की तो नहीं है.
इससे पहले भी कई मौकों पर जेनएयू विवादों में रहा है. वहां पर कई तरह के प्रदर्शन हुए हैं, हिंसक घटनाएं भी हुई हैं. लेकिन पेड़ से किसी की लाश का लटकता मिलना सभी को चिंता में डाल गया है. इस घटना पर वीसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. पुलिस भी जांच के बाद ही कुछ बोलने की स्थिति में होगी. अभी इस समय मौके पर शव की जांच की जा रही है.