राजस्थान के जोधपुर में एक युवती को ड्रेस फिट नहीं आई तो उसने दुकान मालिक को बीच रोड पर पीट दिया. इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला जोधपुर के सरदापुरा थाना इलाके का है. पुलिस का कहना है कि सरदारपुरा बी रोड स्थित मन्नत सलेक्शन पर 26 जनवरी की शाम एक युवती ड्रेस लेने गई थी, लेकिन फिटिंग सही नहीं होने को लेकर स्टाफ के साथ उसका विवाद हो गया.
यहां देखें वीडियो
युवती ने ड्रेस खराब होने की शिकायत की तो दुकानदार के साथ उसकी कहासुनी होने लगी. इसके बाद युवती ने अपने घर से कुछ लोगों को बुला लिया. दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई. इसमें चार लोगों को चोट आई है.
युवती ने दुकान मालिक शाहरुख और सलमान के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत सरदारपुरा थाने में की है. वहीं दुकानदार शाहरूख ने भी युवती के परिजनों के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है.
मारपीट के दौरान कुछ लोगों के चोट आई है, उनका अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवती के साथ आए युवकों ने दुकान में घुसने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. वीडियो में युवती भी मारपीट करती दिख रही है.
रोड तक आ पहुंचा दुकान से शुरू हुआ विवाद
यह विवाद दुकान के बाद सड़क आ पहुंचा. दोनों पक्ष रोड पर एक दूसरे पर हमला करते रहे. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब मामला शांत हुआ. दूसरे दिन पुलिस से दोनों पक्षों ने शिकायत की. दुकानदार ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि युवती के साथ आए लोगों ने गल्ले से पचास हजार रुपए लूट लिए. इस मामले में सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण चारण ने बताया कि फिलहाल अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत के बाद क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है.