scorecardresearch
 

Kanpur News: 'पत्रकार से मारपीट, कपड़े फाड़े...', आरोप पर कानपुर पुलिस ने Video जारी कर दिखाया सच

Kanpur News: कानपुर पुलिस की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में चंदन जायसवाल खुद अपने कपड़े उतारते हुए दिख रहा है. वह खुद को एक स्थानीय न्यूज चैनल का रिपोर्टर बता रहा है.

Advertisement
X
पत्रकार चंदन जायसवाल
पत्रकार चंदन जायसवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने ट्वीट किया पत्रकार चंदन का वीडियो
  • वीडियो में खुद अपने कपड़े उतारता दिख रहा चंदन

UP News: एक स्थानीय न्यूज चैनल के रिपोर्टर चंदन जायसवाल मामले में नया मोड़ आया है. कानपुर पुलिस ने रिपोर्टर चंदन जायसवाल से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट कर सच को उजागर किया है. कानपुर पुलिस ने उन सभी दावों को खारिज करते हुए ट्वीट में लिखा है कि पत्रकार चंदन जायसवाल ने अपने आप ही कपड़े फाड़कर उतारे. पुलिस ने ना तो उनके कपड़े उतारे और ना ही उसके साथ मारपीट की.

Advertisement

ट्वीट किए गए वीडियो में क्या है दिखता?

कानपुर पुलिस की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में चंदन जायसवाल खुद अपने कपड़े उतारते हुए दिख रह है. वह खुद को एक स्थानीय न्यूज चैनल का रिपोर्टर बता रहा है. इस दौरान उनके इर्द-गिर्द कुछ पुलिसवाले भी खड़े हुए दिखते हैं. वीडियो में चंदन जायसवाल कह रहा है, ‘मैं रिपोर्टर हूं… ले मार, कौन मुझे मारेगा, ले मार’. कानपुर पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, यह वीडियो एक अज्ञात युवक ने वायरल की है.

कानपुर पुलिस के ट्वीट का स्क्रीन शॉट

पुलिस पर लगा कपड़े फाड़ने का आरोप

रिपोटर्र चंदन जायसवाल के इस वीडियो को लेकर पुलिस पर आरोप लग रहे थे कि पुलिस ने उसके कपड़े उतारे और उसके साथ मारपीट की. पत्रकार का यह कथित वीडियो वायरल हो गया था. इस घटना को लेकर कई पत्रकारों ने नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल से भी मामले को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए. इस पर कानपुर पुलिस ने वीडियो ट्वीट कर पूरा सच दिखाया है. 

Advertisement

चंदन जायसवाल का क्या है मामला?

आजतक रिपोर्टर के मुताबिक, कानपुर में चंदन जायसवाल के पिता ने अपनी एक जमीन एक फैक्ट्री को किराए पर दे रखी है. पिछले हफ्ते चंदन जायसवाल अपने पिता के मना करने के बाद भी फैक्ट्री मालिक से किराया वसूलने पहुंच गया. फैक्ट्री मालिक ने उन्हें किराया देने से मना कर दिया. दोनों के बीच कहासुनी हुई. चंदन ने कथित तौर पर फैक्ट्री में आग लगा दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चंदन को हिरासत में लिया. इस दौरान कथित रूप से पुलिस और चंदन के बीच कहासुनी हुई. इसी के बाद चंदन ने पुलिस पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया. अब कानपुर पुलिस ने वीडियो जारी कर सच दिखा दिया.

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement