मध्य प्रदेश के खरगोन में इंजीनियर पति ने बाथरूम में नहा रही पत्नी पर करंट छोड़ दिया. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला ने आरोप लगाया कि दूसरी शादी करने के लिए इंजीनियर पति उसे मारना चाहता है.
खरगोन शहर के बिस्टान रोड स्थित ब्रिज विहार कॉलोनी में रहने वाले झिरन्या में बिजली कंपनी में पदस्थ जूनियर इंजीनियर ने दूसरी शादी करने के लिए पत्नी को करंट लगाकर हत्या का प्रयास किया. पड़ोसियों ने उसकी जान बचाई.
8 साल पहले हुई थी शादी
गंभीर अवस्था में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में अब तक पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार नहीं किया है. महिला के 2 बच्चे भी हैं. नेहा और मुकेश की 2013 में शादी हुई थी.
पीड़ित महिला नेहा ने बताया उसके पति मुकेश डावर आए दिन उससे मारपीट करता है. खाना बनाने के दौरान उसने मारपीट की. कुछ देर बाद वे नहाने के लिए बाथरूम में चली गईं. इस दौरान मुकेश ने बाथरूम में करंट छोड़ दिया और नल चालू कर दिया. मुझे करंट लगा तो मैं चिल्लाने लगी. आसपास के लोगों ने मुझे किसी तरह बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
महिला के बयान लेने के बाद एडिशनल एसपी डॉ. नीरज चौरसिया का कहना है कि महिला के बयान लिए गए हैं. महिला ने जो आरोप लगाए हैं, उस मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.