बिहार के कैमूर में 9 तस्करों ने एक नीलगाय की हत्या कर दी. तस्कर जब नीलगाय की हत्या कर रहे थे तब ग्रामीणों ने उनको रोकने की कोशिश भी की, लेकिन तस्करों ने उनको जान से मारने की धमकी दे दी. बेबस होकर ग्रामीणों ने मोबाइल में उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
दरअसल रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में काफी संख्या में नीलगाय और हिरण आसानी से दिख जाते हैं. उसी बीच कुछ तस्कर उनका शिकार करने के लिए घूमते रहते हैं. सोमवार को राइफल और धारदार हथियार से लैस करीब 9 तस्करों ने नीलगाय का शिकार किया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंच पाती तस्कर नीलगाय का शिकार कर फरार हो चुके थे.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नीलगाय को कुछ तस्कर धारदार हथियार से काटते हुए दिख रहे हैं. जब इस घटना की जानकारी वन विभाग के पदाधिकारियों को मिली तो विभाग ने टीम को सिसौड़ा गांव में भेज दिया.
डीएफओ विकास अहलावत कहते हैं जंगली जानवरों का शिकार करना दंडनीय अपराध है, इसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. 9 तस्करों द्वारा एक नील गाय के शिकार करने की सूचना मिली है. वन विभाग की टीम घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं. मामले का पता लगाया जा रहा है.