हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कलयुगी बेटे ने 55 साल की बुजुर्ग मां को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला का नाम सतवंती था जो दिल्ली के सरकारी स्कूल में चपरासी थी. महिला के पति और दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार अगवानपुर रोड निवासी सतवंती रविवार को अपने घर में सो रही थी. उसी समय बेटा दीपक बार-बार पैसे की डिमांड कर रहा था. मां ने पैसे नहीं दिए तो उसने आपा खो दिया और मां को गोली मार दिया जिससे वह घायल हो गई. आनन-फानन में परिजन खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना गन्नौर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गन्नौर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि खानपुर पीजीआई से सूचना मिली थी कि एक महिला की मौत हो गई है. सतवंती के भतीजे ने शिकायत दर्ज कराई है. सतवंती के बेटे ने ही उसकी पैसे के लेनदेन को लेकर गोली मारकर हत्या की है.
मृतक महिला का बेटा दीपक बेरोजगार है और वह अपने खर्चे के लिए मां से पैसे की डिमांड करता था. मां ने पैसे नहीं दिए तो गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक महिला दिल्ली शिक्षा विभाग में प्यून के पद पर कार्यरत थी. इस पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जल्द ही उसकी गिरफ्तार किया जाएगा.