महाराष्ट्र के कल्याण में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां बीजेपी नेता, पूर्व पार्षद और बिल्डर मनोज राय ने शादी का झांसा देकर महिला से कई बार शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता के गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात कराया. महिला की शिकायत पर मनोज राय के खिलाफ कोलसेवाडी पुलिस थाने में रेप का केस दर्ज किया गया है.
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी मनोज राय फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, कल्याण पूर्व में रहने वाली 40 साल की एक पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मनोज राय ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारिरिक सबंध बनाए.
मनोज राय पर चार बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया है. जब पीड़िता ने शादी की जिद की, तो उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और तरह-तरह की धमकियां दी गईं.
इन सब से तंग आकर आखिरकार पीड़िता कोलसेवाडी थाने पहुंची है. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी मनोज राय के खिलाफ धारा 376 (2)(n), 323, 323, 504, 506 का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विधायक बनने की तैयारी कर रहा था मनोज राय
राय रेसिडेंसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक उद्योगपति मनोज राय कल्याण की प्रसिद्ध बड़ी हस्ती है. वह भाजपा का पूर्व नगरसेवक रह चुका है और कल्याण पूर्व से विधायक बनने का सपना देख रहा था. मनोज राय के सोशल मीडिया पर विधायक गणपत गायकवाड और मंत्री कपिल पाटिल, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, केंद्रीय राज्य रेलवे मंत्री राव साहेब दानवे के फोटो लगे हुए हैं. पीड़िता उसके कार्यालय में काम करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.