scorecardresearch
 

जेल में VIP ट्रीटमेंट पर एक्टर दर्शन के खिलाफ जांच जारी, इन लोगों से की गई पूछताछ

बेंगलुरु परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल में कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की जांच जा रही है. पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने शुक्रवार को कहा कि इस मामले में कई कैदियों और अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की जांच जा रही है.
कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की जांच जा रही है.

बेंगलुरु परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल में कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की जांच जा रही है. पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने शुक्रवार को कहा कि इस मामले में कई कैदियों और अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने दर्शन को जेल में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी, जिसके बाद उन्हें शिफ्ट कर दिया गया. वो वर्तमान में रेणुका स्वामी मर्डर केस में न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी जेल के लॉन में एक गैंगस्टर सहित तीन कैदियों के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो सिगरेट और कॉफी पीते नजर आए थे. इसके बाद काफी हंगामा हुआ था.  

Advertisement

पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि परप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन में केंद्रीय कारागार में हुई विभिन्न अवैधताओं के संबंध में तीन मामले दर्ज किए गए हैं. दो मामले वहां के कैदियों पर दर्ज किए गए हैं, जबकि तीसरा मामला जेल अधिकारियों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि तीनों मामलों की जांच बेंगलुरु दक्षिण-पूर्व डिवीजन पुलिस द्वारा की जा रही है. जेल अधिकारियों के खिलाफ मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रैंक के अधिकारी द्वारा की जा रही है.

पुलिस आयुक्त ने कहा कि जेल के अंदर जांच करने के लिए अदालत की अनुमति ली गई है. पिछले दो दिनों से जांच चल रही है. जांच का नेतृत्व दक्षिण-पूर्व संभाग की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सारा फातिमा कर रही हैं. इसकी निगरानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रमन गुप्ता कर रहे हैं. जांच अधिकारियों ने कई कैदियों और अधिकारियों से पूछताछ की है. यदि कोई जेल में हुई किसी अन्य अवैध गतिविधि के बारे में विशेष जानकारी देता है, तो कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

अभिनेता दर्शन को दिए गए स्पेशल ट्रीटमेंट की तस्वीर वायरल होने के बाद परप्पना अग्रहारा जेल के मुख्य अधीक्षक सहित नौ जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. अभिनेता के खिलाफ जेल अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत तीन एफआईआर दर्ज की गई थी. 24वीं अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने तस्वीर को लेकर हुए हंगामे के बाद दर्शन को बल्लारी की जेल में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी.

Kannada actor Darshan

दर्शन को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल से बल्लारी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अदालत ने हत्या मामले में अन्य सह-आरोपियों को राज्य की विभिन्न जेलों में स्थानांतरित करने की भी अनुमति दी है. उनमें से कुछ को गुरुवार को स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि शेष अन्य के लिए प्रक्रिया जारी है. दर्शन, पवित्रा गौड़ा सहित 15 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 9 सितंबर तक बढ़ा दी गई है.

बताते चलें कि जेल में हुई इस चूक के सामने आने के बाद जिन लोगों को निलंबित किया गया है, उनमें जेलर शरण बसप्पा अमिंगद और प्रभु एस खंडेलवाल, सहायक जेलर एल एस कुप्पेस्वामी और श्रीकांत तलवार, हेड वार्डर वेंकप्पा, संपत कुमार और वार्डर के बसप्पा शामिल हैं. कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप की शुरुआत पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक शख्स से होती है. 

Advertisement

जो वीडियो कॉल पर दूसरे व्यक्ति को गर्मजोशी से मुस्कुराता हुआ देखता है. जैसे-जैसे कॉल आगे बढ़ती है, दूसरा शख्स अपने चेहरे से कैमरा हटाकर दूर चला जाता है. वो मोबाइल को पास में खड़े किसी व्यक्ति को थमा देता है. कुछ ही देर बाद, मोबाइल स्क्रीन पर एक्टर दर्शन का चेहरा दिखाई देता है. दर्शन खुशी से हाथ हिलाकर उस आदमी का अभिवादन करते हैं. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती है. उनके साथ एक गैंगस्टर विल्सन गार्डन नागा भी नजर आया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement