उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीच बाजार दबंगों ने जमकर कहर बरपाया. दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार लेकर एक ही परिवार के 4 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. सरेआम बाजार में हुए इस खूनी संघर्ष की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. दो समुदाय के बीच बीच बाजार हुए खूनी संघर्ष के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.
यहां देखें Video:-
जानकारी के अनुसार, कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कानून गोयान मोहल्ले के निवासी राजकमल दुबे की जमीन पर कई लोग दुकान रखे हुए हैं. राजकमल दुबे को उसका किराया मिलता है. उसी मोहल्ले के रहने वाले अकील ने 6 माह पहले राजकमल की जमीन पर अवैध रूप से एक लकड़ी की दुकान बनवाकर रख ली.
राजकमल का कहना है कि वे अकील के दुकान रखने का विरोध करते रहे, लेकिन अकील ने दुकान नहीं हटाई. शनिवार को राजकमल दुबे और राजकमल के बेटे अमित ने अकील को दुकान हटाने के लिए कहा तो अकील का राजकमल के साथ विवाद हो गया.
लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से किया हमला
आरोप है कि अकील व उसके साथियों ने राजकमल पर बीच बाजार लाठी-डंडे, सरिया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इसमें राजकमल दुबे और बेटे अमित, आकाश और अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो समुदायों के बीच सरेआम हुए खूनी संघर्ष को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर अकील, जफर, शाहिद फैजान, चुन्ना, जीशान अरबाज के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.