scorecardresearch
 

UP: सिगरेट से चेहरा जलाया, कील से निकाली आंख... कानपुर में 10 साल के बच्चे से दरिंदगी

कानपुर में 10 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसकी लाश एक खेत में नग्न अवस्था में मिली. उसके चेहरे पर सिगरेट से जलाने के निशान हैं और आंख कील से निकाल ली गई है. बच्चे के गर्दन पर जूते के भी निशान हैं.

Advertisement
X
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर में बच्चे की मिली लाश
  • बच्चे की बेरहमी से की गई हत्या

नग्न शरीर, सिगरेट से जलाने के निशान, कील गाड़कर निकाली गई आंख और गर्दन के पास जूते के निशान.... कानपुर में 10 साल के बच्चे की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. बच्चे के साथ ऐसी दरिंदगी की गई, जिसे देख सुनकर इलाके के लोगों के साथ-साथ उन पुलिसवालों के भी दिल कांप उठे हैं, जो बॉडी का पंचनामा करने पहुंचे थे.

Advertisement

बच्चा दो दिन पहले लापता हुआ था, जिसकी लाश मंगलवार को मिली. बच्चे को मारने वालों ने उसकी आंख तक फोड़ डाली थी. आंख के पास एक कील मिली है, आशंका जताई जा रही है आंख में कील गाड़ी गई और फिर आंख निकाली गई है. बच्चे के गर्दन के पास एक जूते के निशान मिले हैं. इससे मरने के बाद बच्चे की गर्दन को जूते से कुचले जाने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है. 

शव के पास मिली दारू की बोतल, चेहरे पर सिगरेट के निशान

बच्चे के शव के पास से दो गिलास और दारू की बोतल भी मिली है. शक है कि  हत्यारे दो रहे होंगे और उन्होंने दारू पीने के बाद  तड़पाते हुए बच्चे की हत्या की गई. बच्चे के चेहरे पर सिगरेट से दागे जाने जैसे निशान मिले हैं. हत्या के बाद बच्चे को जमीन पर घसीटने के भी निशान हैं. बच्चे की बॉडी का पिछला हिस्सा काला पड़ा हुआ है.

Advertisement

बच्चे के साथ हुई बेरहमी से एसपी का कलेजा भी कांपा

कानपुर आउटर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा खुद कह रहे हैं कि बच्चे के साथ जिस तरह की दरिंदगी की गई है, उससे हत्यारों के बच्चों को लेकर नफरत दिखती है, यह नफरत क्यों थी? यह हत्यारों को पकड़ने के बाद ही पता चलेगा. एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मेरा भी दिल बच्चे के साथ हुई बेरहमी से कांप उठा है. 

कानपुर आउटर पुलिस की लापरवाही आई सामने

इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है क्योंकि परिजनों का कहना है कि बच्चा सोमवार से लापता था तो वह चौकी गए थे और थाने भी गए थे, लेकिन दोनों जगह पुलिस ने तुरंत कार्रवाई न करके, दूसरे दिन आने को बोल दिया जबकि अगले दिन बच्चे की लाश मिल गई. फिलहाल बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. 

एसपी बोले- लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई होगी

इस मामले में कानपुर आउटर के एसपी अजीत सिन्हा का कहना है कि बच्चे की मौत में पुलिस की जो लापरवाही है, उसकी भी जांच होगी ,पोस्टमार्टम में जो तथ्य निकलकर आएंगे, उसके अनुसार एक्शन लिया जाएगा, अभी तक परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

बच्चे के साथ कुकर्म की भी आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इस बच्चे के साथ कुकर्म की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ दावा कर सकते हैं. कानपुर में बीते कुछ महीनों में बच्चों के खिलाफ क्राइम की वारदात में तेजी से बढ़ोतरी आई है. दो दिन पहले ही एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसकी जांच अभी चल रही है.

तंत्र-मंत्र में हत्या का भी शक, इसी इलाके में ढाई साल पहले हुई थी हत्या

10 साल के बच्चे की हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की भी आशंका लग रही है, क्योंकि ढाई साल पहले कानपुर आउटर के ही घाटमपुर के भदरस गांव में एक मासूम बच्ची को  दो हत्यारों ने बेरहमी से मारकर उसके कलेजे को निकाला था. इस हत्या को दिवाली के दिन गांव के ही एक पति-पत्नी करवाया था और औलाद के लिए बच्ची का कलेजा निकलवाकर खाया था.

 

Advertisement
Advertisement