scorecardresearch
 

Kanpur: कंटीले तार से पुजारी का दबाया गला, फिर चारपाई से हाथ-पैर बांधकर कर दी हत्या

यूपी के कानपुर देहात जिले में एक बुजुर्ग पुजारी की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पहले कंटीले तार से पुजारी का गला दबाया गया. इसके बाद चारपाई पर हाथपैर बांधकर कोई भारी चीज सिर में मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि पुजारी की हत्या हाथ बांधने के बाद सिर पर कोई भारी चीज मारकर की गई है. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले का जायजा लिया. जांच में फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वॉड की भी मदद ली गई. हत्या के पीछ क्या वजह रही, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. यह वारदात भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के साहबापुर गांव की है.

Advertisement

अकबरपुर कोतवाली इलाके के लहरापुर गांव का यह मामला है. इस गांव के निवासी ब्रजेंद्र पिछले 6 साल से साहबापुर गांव के बाहर दान में मिली जमीन पर मंदिर का निर्माण करा रहे थे. गुरुवार देर रात पुजारी ब्रजेंद्र वृंदावन से लौटे थे. सुबह के समय मंदिर के पास उनका शव मिला.

खेत में काम करने पहुंचे लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस की दो गई. सूचना पर पहुंची 112 और भोगनीपुर पुलिस ने घटना का जायजा लिया. इस दौरान एसपी भी मौके पर पहुंच गए. जांच में डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम की भी मदद ली गई. टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं.

कई साल से रह रहे थे पुजारी, करवा रहे थे मंदिर का निर्माण

सेवा गांव के प्रधान उदयवीर ने बताया कि पुजारी ब्रजेंद्र गुरुवार की देर रात वृंदावन से साथ में ही लौटे थे. आज देखा तो उनकी हत्या कर दी गई. उनके हाथपैर चारपाई से बंधे मिले. पुजारी कई सालों से यहां मंदिर में रह रहे थे.

Advertisement

जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि उनको डायल 112 के माध्यम से हत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मृतक ब्रजेंद्र मूल रूप से लहरापुर के हैं. वह शाजापुर में बस गए थे. गांव के बाहर एक मंदिर निर्माण हो रहा था, पर वह कुछ समय से रुका हुआ था. अड़ोस पड़ोस के लोगों से बात की गई है. वारदात को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement