scorecardresearch
 

Instagram मीम्स ने 17 साल की उम्र में नील को बना दिया करोड़पति!

17 साल की उम्र में नील ने Instagram मीम्स पेज शुरू किया, जिससे वह अब करोड़पति बन चुके हैं. नील शाह का कहना है कि मैं करीब 5 लाख रुपये कमाता हूं.

Advertisement
X
नील शाह
नील शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Insta पर मीम्स पोस्ट करता था नील
  • आज एक करोड़ लोग करते हैं फॉलो!

'कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो' इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है सूरत के नील शाह ने. 21 वर्षीय नील के इरादे इतने मजबूत हैं कि दुनिया की तमाम परेशानियां उनके आगे बौनी हो गई. 17 साल की उम्र में नील ने Instagram मीम्स पेज शुरू किया, जिससे वह अब करोड़पति बन चुके हैं.

Advertisement

दरअसल, नील शाह को मीम्स बनाने का शोक था. उन्होंने अपनी हॉबी को ही अपना करियर बनाने का फैसला किया. नील ने 17 साल की उम्र में Instagram पर अपना एक पेज बनाया. तब नील के सामने पहली चुनौती इंटरनेट की आई. उनके पास इंटरनेट की कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन वो कहते है ना जहां चाह होती है वहां राह निकल ही जाती है. 

शुरूआती दिनों में नील सुबह में अपना मीम्स पोस्ट बनाते थे और शाम को पोस्ट करने के लिए नील अपने घर से 7 किलोमीटर दूर जाते थे ताकि उन्हें फ्री वाईफाई की सुविधा मिल सके. एक साल तक उन्होंने ऐसा लगातार किया. इसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई और एक साल के अंदर ही नील के पेज पर 50 हजार फॉलोवर हो गए. 

इसके बाद 18 साल की उम्र में नील हर महीने लाखों रुपये कमाने लगे. 20 साल की उम्र में नील देश के उन युवाओं की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने सीमित संसाधनों का इस्तेमाल करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

Advertisement

आज नील के पास log.kya.sochenge, haq_se_single, sarcasticfamily, trollscasm, desi.joke नाम से कई इंस्टाग्राम पेज हैं और क़रीब 1 करोड़ लोग उन्हें फॉलो करते हैं. नील शाह का कहना है कि इनसे मैं करीब 5 लाख रुपये कमाता हूं.

 

Advertisement
Advertisement