'कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो' इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है सूरत के नील शाह ने. 21 वर्षीय नील के इरादे इतने मजबूत हैं कि दुनिया की तमाम परेशानियां उनके आगे बौनी हो गई. 17 साल की उम्र में नील ने Instagram मीम्स पेज शुरू किया, जिससे वह अब करोड़पति बन चुके हैं.
दरअसल, नील शाह को मीम्स बनाने का शोक था. उन्होंने अपनी हॉबी को ही अपना करियर बनाने का फैसला किया. नील ने 17 साल की उम्र में Instagram पर अपना एक पेज बनाया. तब नील के सामने पहली चुनौती इंटरनेट की आई. उनके पास इंटरनेट की कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन वो कहते है ना जहां चाह होती है वहां राह निकल ही जाती है.
शुरूआती दिनों में नील सुबह में अपना मीम्स पोस्ट बनाते थे और शाम को पोस्ट करने के लिए नील अपने घर से 7 किलोमीटर दूर जाते थे ताकि उन्हें फ्री वाईफाई की सुविधा मिल सके. एक साल तक उन्होंने ऐसा लगातार किया. इसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई और एक साल के अंदर ही नील के पेज पर 50 हजार फॉलोवर हो गए.
इसके बाद 18 साल की उम्र में नील हर महीने लाखों रुपये कमाने लगे. 20 साल की उम्र में नील देश के उन युवाओं की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने सीमित संसाधनों का इस्तेमाल करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
आज नील के पास log.kya.sochenge, haq_se_single, sarcasticfamily, trollscasm, desi.joke नाम से कई इंस्टाग्राम पेज हैं और क़रीब 1 करोड़ लोग उन्हें फॉलो करते हैं. नील शाह का कहना है कि इनसे मैं करीब 5 लाख रुपये कमाता हूं.