कानपुर के शिवराजपुर में इंस्टाग्राम पर एक लड़की से पहचान छुपाकर दोस्ती करने, अश्लील वीडियो बनाकर उसका गैंगरेप करने और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक कानपुर के एक गांव की 16 वर्षीय लड़की से कुछ महीने पहले झांसी के रहने वाले लकी नाम के अजनबी लड़के ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. दोनों में इतनी गहरी दोस्ती हो गई कि लड़की ने अपने कुछ फोटो उसके साथ शेयर कर दिए. लड़की को फोटो शेयर करना भारी पड़ गया. लकी ने लड़की के फोटो को एडिट कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
पुलिस ने बताया कि अश्लील वीडियो बनाने के बाद लकी उसे कानपुर में कल्याणपुर आने का दबाव डालने लगा. न आने पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. धमकियों से घबराकर लड़की स्कूल जाने के बहाने उससे मिलने कल्याणपुर पहुंच गई. लकी वहां अपने एक दोस्त एक कार से आया और लड़की को जबरन कार में बैठा लिया.
नाबालिग का आरोप है कि दोनों आरोपी उसे कल्याणपुर में ही सरिता पैलेस गेस्ट हाउस ले गए. वहां पर लकी ने बताया कि उसका असली नाम लकी खान है और उसके दोस्त का नाम साहेब खान. दोनों उसे गेस्ट हाउस के एक कमरे में ले गए और गैंगरेप किया. उसके बाद दोनों उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगे. इस दौरान जैसे ही लड़की को मौका मिला, उसने गेस्ट हाउस में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद लड़की ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अरेस्ट कर लिया.
एसीपी विकास पांडे का कहना है कि लड़की की शिकायत पर गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. लड़की का मेडिकल कराने के बाद 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा.
एसीपी ने बताया कि जांच के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की धारा जोड़ी जाएगी. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ऐसी कितनी और लड़कियों को अपना शिकार बना चुके हैं, कितनी लड़कियों के वीडियो शेयर कर चुके हैं.
वहीं इस मामले में गेस्ट हाउस के कर्मचारियों-मालिक की भूमिका की भी जांच की जाएगी क्योंकि लड़की स्कूल ड्रेस में गेस्ट हाउस पहुंची थी. ऐसे में बिना किसी इंक्वायरी के कमरा कैसे दे दिया गया.