कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पीट-पीटकर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. मीनाक्षी का कहना है कि जब वह शव को लेकर कानपुर आ रही थीं तब पुलिस वालों ने रास्ते में गाड़ी नहीं रोकने दी, जबकि मेरा बच्चा भूख से तड़प रहा था.
एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मीनाक्षी ने बताया कि जब वो शव लेकर चले तो उनके साथ 15 पुलिसकर्मी भी गोरखपुर से भेजे गए, पूरे रास्ते में कहीं भी इन पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकने नहीं दी, यहां तक कि मासूम बच्चे को भूख लगने पर भी गाड़ी रोकने नहीं दी गई. मीनाक्षी के इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार पर हमला बोला है.
भाजपा सरकार में पुलिस का स्तर संवेदनशीलता की शून्यता से भी नीचे जा चुका है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 30, 2021
गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस को उनके बच्चे पर भी दया नहीं आई।
रास्ते भर बच्चा भूख से तड़पता रहा लेकिन पुलिस वालों ने गाड़ी नहीं रोकी, शर्मनाक!
अत्याचार की सारी हदें पार। pic.twitter.com/xFRJ4FOig2
समाजवादी पार्टी ने कहा, 'भाजपा सरकार में पुलिस का स्तर संवेदनशीलता की शून्यता से भी नीचे जा चुका है, गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस को उनके बच्चे पर भी दया नहीं आई, रास्ते भर बच्चा भूख से तड़पता रहा लेकिन पुलिस वालों ने गाड़ी नहीं रोकी, शर्मनाक! अत्याचार की सारी हदें पार.'
यहां से सब यहां से सबूत मिटा चुके है।कृपया देखे,कितनी गंदी जगह है ये pic.twitter.com/S3hyoj9GLy
— Meenakshi M. Gupta (@MeenakshiMGupt1) September 29, 2021
मीनाक्षी ने शेयर की पति की खून से लथपथ फोटो
इस बीच मीनाक्षी गुप्ता ने ट्विटर पर मनीष के शव की लथपथ फोटो शेयर की और लिखा- मित्रों, अब हो गई मैं अकेली चले गए,हमें छोड़ कर मनीष, अब देना होगा आप सब को मेरा साथ, दिलाना है अब निर्दोष मनीष जी को न्याय, आप सबके साथ की जरूरत है मेरे बच्चे को.
तड़के किया गया अंतिम संस्कार
मनीष गुप्ता के शव का अंतिम संस्कार आज सुबह तड़के किया गया. इससे पहले मनीष की पत्नी मीनाक्षी कई मांगों को लेकर जिद पर अड़ी थी. बाद में अधिकारियों के मान-मनौव्वल और आश्वासन के बाद मीनाक्षी ने अंतिम संस्कार की इजाजत दी. अधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मीनाक्षी की मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है.