scorecardresearch
 

MBBS स्टूडेंट केस: 'बेंजाडीन टेस्ट' के जरिए कातिल की तलाश, जानिए क्या कर रही है कानपुर पुलिस?

कानपुर के रामा यूनिर्विसिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलने के बाद से सनसनी मची हुई है. कानपुर पुलिस इसे हत्या मानकर इसकी जांच कर रही है. इस सिलसिले में यूनिर्विसिटी के 100 से अधिक छात्रों की हाथों का बेंजाडीन टेस्ट कराया गया है. 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

Advertisement
X
कानपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
कानपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच कर रही पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है. वारदात को हुए 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन कानपुर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है. इस बीच रामा मेडिकल कॉलेज के 100 से अधिक संदिग्ध छात्रों की हाथों का बेंजाडीन टेस्ट कराया गया है. 50 से अधिक छात्रों से पुलिस की अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं. मेडिकल कॉलेज के जिस हॉस्टल में एमबीबीएस छात्र मृत पाया गया था उसके आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, साहिल सारस्वत (24) के शव का पोस्टमार्टम सोमवार तड़के किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर में मल्टीपल इंजरी पाई गई है. इसके बाद साहिल के परिजन उसका शव लेकर मथुरा चले गए. उनकी शिकायत पर कानपुर के बिठूर थाने में हत्या से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस इसे हत्या मानकर ही इस केस की जांच कर रही है. जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साहिल को 25 नवंबर की रात में हॉस्टल की दीवार पर बाथरूम करते देखा गया है. उसी समय गैलरी से एक लड़का गुजरता दिखा, जो साहिल को देख कमरे में चला गया.

जानिए क्या होता है बेंजाडीन टेस्ट? 

कानपुर पुलिस 'बेंजाडीन टेस्ट' के जरिए साहिल के कातिल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ आदर्श मिश्रा के मुताबिक, बेंजाडीन या फेनोल्फथेलिन टेस्ट के उपयोग से खून की मौजूदगी के लिए सतहों की जांच की जाती है. इसके तुरंत बाद डीएनए निकाला जाता है. इस टेस्ट के बाद ब्लडस्टैन मिलने से खून का डीएनए विश्लेषण किया जाता है. खून के धब्बे पाने के लिए ल्यूमिनॉल नामक केमिकल इस्तेमाल किया जाता है. दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप केस में भी पुलिस ने बस में मिले खून के धब्बों की जांच के लिए बेंजाडीन टेस्ट किया था, क्योंकि आरोपियों ने गैंगरेप के बाद बस को धो दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर मौत का 'तोहफा'...शाम को केक काटा, सुबह मिली लाश, MBBS स्टूडेंट का बर्थडे पार्टी में कत्ल!

crime

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक साहिल के पिता बृजमोहन सारस्वत के मुताबिक, उनके बेटे के सिर पर चोट के निशान थे. उनका कहना है कि आपसी विवाद में साहिल की हत्या की गई है. उन्होंने कॉलेज मैनेजमेंट पर हत्या को हादसा बताने का आरोप लगाया. पुलिस पर भी सही से जांच न करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता मथुरा में एक स्कूल चलाते हैं. साहिल उनका इकलौता बेटा था. पुलिस ने पहले इस मौत को संदिग्ध मानकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. लेकिन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बृजमोहन ने साहिल की हत्या किए जाने का दावा कर दिया. उनका कहना था कि 24 नवंबर को उनके बेटे का बर्थडे था. उसने पार्टी दी थी. उससे फोन पर बात भी हुई थी. 

पहले बर्थडे पार्टी, फिर बेसमेंट में शव

साहिल सारस्वत रामा मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र था. पिछले साल बैक आने की वजह से वो दोबारा सेकंड ईयर में पढ़ रहा था. वो मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक लड़के के साथ रहता था. 24 नवंबर को उसका जन्मदिन था. उस दिन व्यस्तता की वजह से वो अपना जन्मदिन नहीं मना पाया, लेकिन अगले दिन हॉस्टल के छात्रों के अनुरोध पर उसने केक काटा, उसके बाद सभी छात्रों ने जमकर पार्टी की थी. इसके बाद सभी सोने चले गए. सुबह हॉस्टल का सिक्योरिटी गार्ड लाइट बंद करने के लिए आया तो साहिल का शव देखकर दंग रह गया. उसने तुरंत कॉलेज प्रबंधन के साथ पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement