scorecardresearch
 

कानपुर: चार दिन से परिवार का मुखिया लापता, परिजनों को हत्या की आशंका

संजीत यादव हत्याकांड के बाद एक और शख्स के लापता होने का मामला सामने आया है. पिछले चार दिनों से पुलिस उसकी तलाश में दिन रात एक किए हुए है. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
चार दिनों से सुनील यादव गायब (फोटो आजतक)
चार दिनों से सुनील यादव गायब (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक शख्स चार दिन से लापता
  • पुलिस शख्स को तलाशने में जुटी

कानपुर में अभी संजीत यादव के अपहरण हत्याकांड का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से एक परिवार के मुखिया के अपहरण का आरोप परिवार ने लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. यह पूरा मामला बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 7 इलाके का है. सुनील यादव बीती 4 सितंबर को घर से निकले थे जिसके बाद से वो घर नहीं लौटे. परिवार में सुनील की पत्नी उर्मिला यादव और बेटी अदिति है. 

Advertisement

सुनील यादव के परिजनों ने सोनू विश्वकर्मा नाम के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है. बेटी अदिति के मुताबिक सोनू ने उसके मकान को किराए पर ले रखा है. लेकिन पिता सुनील उसे बेचना चाहते थे. सोनू से कई बार मकान खाली करने को कहा गया लेकिन उसने खाली नहीं किया. 

परिवार वालों ने किरायेदार पर लगाया आरोप 

वहीं उर्मिला सुनील की पत्नी का कहना है कि 4 सितंबर को अचनाक सोनू ने सुनील यादव के नंबर पर फोन किया और कहा कि आप घर आ जाओ और मकान की चाबी ले जाएं. फिर सुनील चाबी लेने के लिए घर से निकले और वापस नहीं लौटे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही ही है. एक कैमरे में सुनील को जाते हुए भी देखा जा रहा है. परिवार को सुनील की हत्या का डर सता रहा है. 

Advertisement

पुलिस तलाशने में जुटी, परिवार को अनहोनी का डर 

सीओ वीके पांडेय ने बताया कि चार सितंबर को सुनील घर से निकले हैं, इनके घर वालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है. परिवार वालों ने सोनू विश्वकर्मा का नाम लिया और शिकायत के आधार पर सोनू विश्वकर्मा और उसके एक साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी में भी देखा गया है, उनके मोबाइल की लास्ट लोकेशन जहानाबाद में मिली है.

Advertisement
Advertisement