scorecardresearch
 

कानपुर: 'मोदी चाय' चलाने वाले बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, PM से प्रेरित होकर खोली थी दुकान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से प्रेरित होकर चाय की दुकान (Tea Stall) खोलने वाले बुजुर्ग की हत्या (shopkeeper murder) कर दी गई है.

Advertisement
X
'मोदी चाय' की दुकान
'मोदी चाय' की दुकान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर के घाटमपुर में हुई वारदात
  • दुकान के बाहर ही मिली लाश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से प्रेरित होकर चाय की दुकान (Tea Stall) खोलने वाले बुजुर्ग की हत्या (shopkeeper murder) कर दी गई है. कानपुर के घाटमपुर में बुजुर्ग 'मोदी चाय' की दुकान चलाता था. अभी हत्या की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के जहांबाद रोड के पास देर रात एक बुजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. मृतक बुजुर्ग बलराम सचान चाय की दुकान चलाते थे और अपने परिवार का पालन करते थे. मृतक बलराम ने पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर 'मोदी चाय' के नाम से चाय की दुकान खोल रखी थी.

बताया यह भी जा रहा है कि बलराम सचान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यक्रमों में गाना गाते थे. वह जहानाबाद रोड पर एसेंट पब्लिक स्कूल के कोने में स्थित अपनी दुकान 'मोदी चाय' के बाहर ही सोते थे. मंगलवार दुकान के पास एक रिसॉर्ट में अखंड रामायण का कार्यक्रम था. जिसमें वह आमंत्रित थे.

कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह अपने दुकान के बाहर चारपाई में सो गए लेकिन सुबह उनका शव पड़ा मिला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलराम की ईंटों से कुचलकर हत्या की गई है और हत्यारों ने उनकी आंख फोड़ दी. सूचना पर इंस्पेक्टर, सीओ सहित फोर्स मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.

Advertisement

हत्या की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया और 'मोदी चाय' की दुकान पर गांव वालों की भीड़ लग गई गई. मृतक की पत्नी ने कहा कि मेरे पति को किसने मारा? नहीं पता, उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं हत्या की सूचना पर पुलिस आई और परिवारवालों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement