scorecardresearch
 

कानपुर: चुनावी सीजन में कैश बरामद, 2 गाड़ियों में मिले 58 लाख रुपये

यूपी में कानपुर पुलिस को रोड पर चलने वाली गाड़ियों से लाखों का कैश मिल रहा है. शनिवार को दो थाना क्षेत्रों में 58 लाख कैश पकड़ा गया है. यहां आठ लाख जब्त किए गए हैं जबकि पचास लाख की जांच हो रही है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जांच के लिए बुलाई गई इनकम टैक्स की टीम
  • 58 लाख से ज्यादा कैश बरामद

उत्तर प्रदेश के कानपुर में इत्र कारोबारी के घर से सैकड़ों करोड़ मिलने के बाद अब यहां पुलिस को रोड पर चलने वाली गाड़ियों से लाखों का कैश मिल रहा है. शनिवार को दो थाना क्षेत्रों में 58 लाख रुपये कैश पकड़ा गया है. इसमें आठ लाख जब्त किए गए हैं जबकि पचास लाख की जांच हो रही है. पुलिस इस समय कानपुर में सड़कों पर गाड़ियों में चेकिंग करके कैश ले जाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. 

Advertisement

58 लाख से ज्यादा कैश बरामद
 
शनिवार को शहर के चकेरी और बर्रा थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो गाड़ियों से 58 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है. पहली बरामदगी बर्रा थाना क्षेत्र से आठ लाख रुपये की हुई. इसके ऑथेंटिक कागज न मिलने पर पुलिस ने पैसा जब्त कर लिया. वहीं रामादेवी इलाके में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में जा रहे अमिन राइन नाम के शख्स से पचास लाख की बरामदगी की गई है.

जांच के लिए बुलाई गई इनकम टैक्स की टीम

अमिन व्यापारी हैं और उनके पास ज्यादा कैश होने के चलते पुलिस ने इनकम टैक्स टीम को जांच के लिए बुलाया है. पुलिस और इनकम टैक्स की टीम ये जानने की कोशिश में लगी है कि कहीं ये पैसा किसी राजनैतिक दल से जुड़ा तो नहीं है. वैसे अमिन राइनी बीएसपी नेता शमशुद्दीन राइनी के नजदीकी हैं. डीसीपी कानपुर ईस्ट प्रमोद ने कहा कि ये पैसा एक गाड़ी से बरामद हुआ है जिसकी जांच के लिए इनकम टैक्स और जिला प्रशासन को बुलाया गया है. इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

इत्र कारोबारी के पास से मिले थे सैकड़ों करोड़

गौरतलब है कि कानपुर के ही इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर से गिरफ्तार किया गया था. छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई थी. बता दें कि पीयूष जैन कानपुर के नामी-गिरामी इत्र व्यापारी हैं. ये मामला टैक्स की चोरी का था.

 

Advertisement
Advertisement