scorecardresearch
 

Video: पुलिस वाला ही निकला चोर, गश्ती के दौरान दुकान के बाहर सो रहे युवक का चुराया मोबाइल

कानपुर के महाराजपुर थाना इलाके में एक पुलिसकर्मी ने दुकान के बाहर सो रहे शख्स का मोबाइल चुरा लिया. युवक ने अगले दिन थाने में शिकायत दर्ज करवाई तो दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया. उसमे पुलिसवाले को मोबाइल चुराते देखा गया. एसपी ने तुरंत आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.

कहा जाता है जब चौकीदार ही चोर हो जाए तो जनता कहां जाए. उत्तर प्रदेश के  कानपुर में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है. यहां महाराजपुर इलाके में रोड के किनारे छज्जे के नीचे सो रहे एक युवक का मोबाइल एक पुलिसवाले ने चुरा लिया. फिर आराम से वहां से निकल गया. उसे लगा कि उसकी ये हरकत किसी के सामने नहीं आएगी. लेकिन वह गलत था. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि रात को जब वह अपने रिश्तेदार की दुकान के सामने सो रहा था. उसने मोबाइल पास में रखा हुआ था. रात को गहरी नींद के चलते उसे पता नहीं लग पाया कि उसका मोबाइल कोई चुरा रहा है. सुबह जब वह उठा तो देखा कि उसका मोबाइल गायब है.

पुलिस ने जांच शुरू की तो दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला. फुटेज देखते ही पुलिसवालों के भी होश उड़ गए. उसमें दो सिपाही वहां ड्यूटी देने के लिए घूम रहे थे. इनमें से एक पुलिसकर्मी था, जबकि दूसरा होमगार्ड कर्मी. पुलिसकर्मी ने देखा कि युवक गहरी नींद में सोया हुआ है. वह उसके पास गया और उसने देखा कि युवक के पास मोबाइल पड़ा हुआ है, तो उसने चुपचाप से मोबाइल उठाया और वहां से चल दिया.

Advertisement

एसपी तेज स्वरूप सिंह ने सिपाही को तुरंत हाइन हाजिर किया और सीओ को जांच सौंपी. साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिसकर्मी की इस हरकत ने महकमे का नाम खराब किया है. साथ ही उस होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिसने उसे ऐसा करने से रोका नहीं, बल्कि उसका साथ दिया.

 

Advertisement
Advertisement