उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 साल की एक रेप पीड़िता के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. रेप पीड़िता के मामा ने इस मामले की जांच की मांग की है.
रिश्तेदार का आरोप है कि जिस समय रेप पीड़िता के पिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया, उस समय रेप के आरोपी के बेटे उसी मकान में थे.
रेप पीड़िता के मामा ने ये भी कहा कि जिस समय पीड़िता के पिता की मौत हुई, घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था. उस समय रेप के आरोपी रिटायर दारोगा दिनेश त्रिपाठी के बेटे उसी मकान में थे.
कानपुर में रेप पीड़ित बच्ची के पिता की मौत पर मामा ने जांच की मांग की है. मामा का कहना है कि पुलिस ने ही बच्ची के परिजनों को आरोपी के मकान में रखा था.
पीड़िता के मामा ने कहा कि रेप पीड़ित बच्ची का परिवार पहले से ही रिटायर दारोगा दिनेश त्रिपाठी के मकान में किरायेदार था. परिजनों का आरोप है कि पहले आरोपी दिनेश त्रिपाठी के बेटे यहां नहीं रहते थे. जब से रेप का केस हुआ उसके बाद से आरोपी के बेटे इलाहाबाद से आकर यहीं रहने लगे.
ये भी सवाल उठता है कि आखिर पुलिस ने आरोपी के परिवार से पीड़ित परिवार को दूर क्यों नहीं हटवाया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
गौरतलब है कि कानपुर में पूर्व दारोगा दिनेश त्रिपाठी के खिलाफ एक 13 साल की बच्ची से रेप का केस दर्ज हुआ था. आरोपी पूर्व दारोगा इस समय इसी मामले में जेल में बंद है. एफआईआर लिखवाने वाली बेटी के पिता का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही शव मिला था. पीड़िता का परिवार आरोपी के मकान में ही रह रहा था.