scorecardresearch
 

कानपुर के इन सात स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यूपी पुलिस ने बताया अफवाह

देश के अलग-अलग राज्यों के कई शहरों के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले दिल्ली-एनसीआर, फिर जयपुर, लखनऊ और अब कानपुर में सात स्कूलों को बम धमाके से जुड़े ईमेल भेजे गए हैं.

Advertisement
X
कानपुर में सात स्कूलों को बम धमाके से जुड़े ईमेल भेजे गए हैं.
कानपुर में सात स्कूलों को बम धमाके से जुड़े ईमेल भेजे गए हैं.

देश के अलग-अलग राज्यों के कई शहरों के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले दिल्ली-एनसीआर, फिर जयपुर और अब कानपुर में सात स्कूलों को बम धमाके से जुड़े ईमेल भेजे गए हैं. हालांकि, पुलिस ने इसे अफवाह बताया है, लेकिन जांच की जा रही है. 

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंद्र ने बताया कि ज्यादातर स्कूलों को जब इस खतरे की जानकारी मिली तो उन्होंने मंगलवार को इसकी सूचना पुलिस को दी. स्कूल रविवार और सोमवार को बंद थे. पिछले 72 घंटों में 5 निजी और 2 सरकारी स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी मिली है.

उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें हनुमंत विहार का गुलमोहर विहार पब्लिक स्कूल, गुजैनी का केडीएमए स्कूल, कौशलपुरी का सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, सिंहपुर कछार का चिंटल स्कूल, सिविल लाइंस का वीरेंद्र स्वरूप स्कूल, कैंट और अर्मापुर का केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं. 

एसीपी ने कहा कि बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि धमकियां अफवाह थीं. साइबर सेल के अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "हम लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को मिलने वाली फर्जी बम धमकियों के बीच पैटर्न का पता लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में यहां के स्कूलों में इसी तरह से ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकियां दी गई थीं.''

इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ के तीन स्कूलों स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. बताया गया कि सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे, तभी अचानक स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना मिली. इसके बाद मैनेजमेंट ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.

स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को घर भेज दिया. स्कूल बंद करके पूरे परिसर की चेकिंग करवाई गई. लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इस दौरान पैरेंट्स को स्कूल की तरफ से मैसेज भेजा गया था, ''हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि स्कूल में बम की धमकी के कारण आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को यथाशीघ्र स्कूल से लेकर जाएं. कृपया अपना वाहक कार्ड साथ रखें. छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज स्कूल बंद किया जा रहा है.''

बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर के 10 अस्पतालों को भी धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे. इसमें अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, उन्हें दो अस्पतालों से फोन आए, पहला बुराड़ी सरकारी अस्पताल से और दूसरा मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल. 

Live TV

Advertisement
Advertisement