scorecardresearch
 

कानपुर: डांस क्लास के नाम पर बच्चियों का यौन शोषण करता था टीचर, मोबाइल से मिले वीडियो

Kanpur news: गोविंद नगर इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने आरोपी डांस टीचर आर्यन सोनी उर्फ़ हिमांशु सोनी को बच्ची को ब्लैकमेल करने के आरोप में जब गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह अर्बन डांस एकेडमी के नाम से दबौली में चार साल से डांस क्लासेज चला रहा था.

Advertisement
X
Symbolic Picture
Symbolic Picture
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी के मोबाइल में मिले 14 अश्लील वीडियो
  • बच्ची के साथ वीडियो बनाकर कर रहा था वसूली

कानपुर में एक डांस टीचर वर्षों से डांस सिखाने के नाम पर मासूम बच्चियों का योन शोषण कर रहा था. वह एक बच्ची के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल भी कर रहा था. बच्ची डर कर अपनी मां के बैंक खाते से उसको रकम ट्रांसफर कर रही थी. खाते से पैसा गायब होने की शिकायत पर मां ने पुलिस से शिकायत की. इसकी जांच क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने की तो पूरा मामला पकड़ में आ गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने आरोपी डांस टीचर आर्यन सोनी उर्फ़ हिमांशु सोनी को बच्ची को ब्लैकमेल करने के आरोप में जब गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह अर्बन डांस एकेडमी के नाम से दबौली में चार साल से डांस क्लासेज चला रहा था.

इसमें उसने अपने जाल में फंसाकर तीन मासूम नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण किया. उसने बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे. ये सारे वीडियो पुलिस को आरोपी आर्यन सोनी के मोबाइल से मिले हैं. 

पुलिस ने आर्यन को चुपचाप गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी एक प्रेस नोट जारी कर मीडिया को दी. इंस्पेक्टर गोविंद नगर रोहित तिवारी का कहना है कि बच्चियों के मां बाप अपनी पहचान छिपाना चाहते हैं. आरोपी के खिलाफ 376, 377, 389 के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement