कानपुर में तीन लड़कियों की अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. एक दूसरे के प्यार में पागल तीन लड़कियां घर परिवार छोड़कर एक साथ रहने के लिए फरार हो गईं. तीनों लड़कियों को चकेरी पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद किया है. जिनमें दो लड़कियां आपस में शादी करने की बात कह कर साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं. इन दोनों लड़कियों का कहना है कि वह एक दूसरे के साथ ही रहेंगी.
बता दें कि चकेरी थाना क्षेत्र की रहने 20 साल की लड़की 2 सितंबर 2020 को लापता हो गई थी. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन गाजियाबाद में मिली.
पुलिस ने वहां से एक साथ रह रही तीन लड़कियों को बरामद किया, जिनको लेकर पुलिस चकेरी थाने आ गई. बरामद लड़कियों में दो कानपुर की और एक लखनऊ की रहने वाली है.
इनमें से एक लड़की, परिजनों के मनाने पर उनके साथ घर चली गई. जबकि दो लड़कियां साथ रहने पर अड़ी हुई हैं. थाने में लड़कियों को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
अयोध्या में दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी
यूपी में लड़कियों के बीच प्रेम प्रसंग का यह पहला मामला नहीं है. अगस्त महीने में अयोध्या से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां दो युवतियों ने आपस में शादी कर ली. कानपुर की रहने वाली युवती अपनी मौसी के घर अयोध्या के साहबगंज मोहल्ले में आती थी. इसी दौरान साहबगंज की रहने वाली एक अन्य युवती से उसको प्यार हो गया. दो साल तक चले इस प्यार की खबर सबको अचानक तब लगी, जब दोनों ने शादी कर ली.
दोनों ने अयोध्या कोतवाली सिटी में पुलिस को बताया कि वे दोनों बालिग हैं, उन्होंने 26 अगस्त को कानपुर के तपस्वी मंदिर में शादी की है और अब वह पति-पत्नी हैं. जब दोनों अयोध्या कोतवाली सिटी पहुंची तो एक ने दूल्हे तो दूसरी ने बकायदा दुल्हन की तरह श्रृंगार कर रखा था. पैर की उंगलियों में शादी का बिछुआ था तो माथे पर सिंदूर और हाथ में मेंहदी.
पुलिस ने बताया कि इन दोनों युवतियों के परिवार वाले भी इस शादी के खिलाफ नहीं हैं, लिहाजा युवतियों के बालिग होने और परिवार के लोगों द्वारा सहमति जताने के बाद अब दोनों साथ रहने के लिए स्वतंत्र हैं.