scorecardresearch
 

Kanpur Violence: मुख्तार बाबा के खिलाफ बड़ा एक्शन, FSSAI ने सील कर दीं सभी दुकानें

Kanpur Violence: कानपुर में हुई हिंसा के बाद 'बाबा बिरयानी' के मालिक मुख्तार बाबा को जेल भेज दिया गया था. बिरयानी के सैंपल फेल होने के बाद FSSAI सभी दुकानों को सील कर रहा है.

Advertisement
X
कानपुर में बाबा बिरयानी की दुकानें सील.
कानपुर में बाबा बिरयानी की दुकानें सील.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 दुकानों पर एक साथ हुई कार्यवाही
  • बाबा बिरयानी के नाम से हैं मुख्तार की दुकानें
  • कानपुर हिंसा में मुख्तार बाबा पर शिकंजा

कानपुर हिंसा में गिरफ्तार हुए मुख्तार बाबा के ऊपर सोमवार को बड़ी कार्यवाही की जा रही है. जिला प्रशासन के कई विभागों की टीमों ने एक साथ शहर में बने बाबा बिरयानी के कई रेस्टोरेंट पर एक साथ कार्यवाही शुरू की है. इस समय जाजमऊ के दो प्रतिष्ठानों पर छापेमारी चल रही है. इसके साथ-साथ स्वरूप नगर, बेकनंगज, साउथेक्स मॉल और आर्य नगर में भी बने बाबा बिरयानी के प्रतिष्ठानों पर रेड मारी गई है.

Advertisement

एडीएम सिटी अतुल कुमार का कहना है कि छापेमारी में फूड डिपार्टमेंट, प्रशासन और पुलिस की टीम शामिल है. अभी सभी जगह पर फूड सैम्पलिंग की जा रही है. 

पता चला है कि बिरयानी के सैंपल फेल होने के बाद FSSAI सभी दुकानों को सील कर रहा है. मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा में 'बाबा बिरयानी' के मालिक मुख्तार बाबा को जेल भेज दिया गया था.

बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा पर हो रही कार्यवाही को लेकर परिजन भी सफाई देने सामने आए हैं. उनका कहना है कि कोई सबूत हो तो जांच कर सरकार जांच कर ले. हमें सरकार पर भरोसा है. 

वहीं, आरोपी मुख्तार बाबा के परिजनों ने राम जानकी मंदिर की जमीन पर कब्जे पर को लेकर कहा, मंदिर का मामला अलग है और हमारी दुकानें अलग. हमने जिले के डीएम के पास जमीन से संबंधित कागजात भी दाखिल कर दिए हैं.  

Advertisement

बता दें कि कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्तार बाबा के खिलाफ तीन और एफआईआर दर्ज की हैं. इन मुकदमों में वादियों ने मुख्तार और उसके परिजनों पर राम जानकी मंदिर की जमीन को लेकर आरोप लगाए हैं. जबकि मुख्तार बाबा को पुलिस कानपुर बवाल में शामिल मानकर पहले जेल भेज चुकी है. इस मामले में पुलिस ने उसके परिजनों पर भी एफआईआर दर्ज की है. 

 

Advertisement
Advertisement