scorecardresearch
 

Kanpur Violence: ज्यूडिशियल कस्टडी में 4 आरोपी, जानिए अब तक क्या हुआ

कानपुर हिंसा मामले में मुख्य साजिशकर्ता हयात सहित चार आरोपी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं. पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी देगी.

Advertisement
X
हिंसा के बाद तैनात पुलिस बल
हिंसा के बाद तैनात पुलिस बल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बरेली में धारा 144
  • अन्य जिलों की पुलिस फोर्स बुलाई गई

कानपुर हिंसा मामले में मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी सहित चार आरोपी ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गए हैं. मजिस्ट्रेट ने हयात जफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मो सूफियान को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. कल कानपुर पुलिस सभी आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी देगी.

Advertisement

कौन है मुख्य साजिशकर्ता जफर हयात हाशमी
कानपुर हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. उस पर अब तक 11 मुकदमे दर्ज हैं. 2015 से 2021 के बीच हाशमी पर 9 मुकदमे दर्ज हुए थे. कानपुर हिंसा मामले में हयात हाशमी पर पुलिस ने 2 और मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि हयात से 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हयात फेसबुक पर किन लोगों से जुड़ा रहा. इसने किन लोगों से चैट किया. इंस्टाग्राम से ये किसके टच में आया. साथ ही व्हाट्सएप पर इसने किन लोगों से बात की. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. हयात के ठिकाने से PFI से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं.

Advertisement

अन्य जिलों की पुलिस फोर्स बुलाई गई
कानपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य जनपद की पुलिस फोर्स भी बुलाई गई है. कानपुर के साथ-साथ कानपुर आउटर, इटावा और औरैया जिले की पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. 12 कंपनी पीएसी और 3 कंपनी CAPF पहले से ही तैनात किया गया था.

कानपुर में शुक्रवार को नमाज के बाद हुई हिंसा और बिगड़े माहौल के लिए जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन सड़कों और गलियों पर गश्त कर रहा है उपद्रवियों और साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कानपुर के अमन चैन को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु दुआ मांग रहे हैं लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं.

शांति की अपील 
ऑल इंडिया सुन्नी काउंसिल हाजी मोहम्मद सलीस और शहर काजी मौलाना मुस्ताक अहमद ने दादा मियां की दरगाह पर दुआ मांगते हुए लोगों से शांति की अपील की. आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा की कानपुर में उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन कार्रवाई की आड़ में बेगुनाहों को भी जेल में ना डाला जाए. पुलिस प्रशासन निष्पक्षता से अपना काम करे और किसी भी उपद्रवी को न छोड़े.

PFI से कनेक्शन
उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता हयात हाशमी के PFI से कनेक्शन पर सुन्नी काउंसिल के मौलाना मोहम्मद सलीस ने कहा कि जिस संगठन से भी कनेक्शन हो उस संगठन पर भी कार्रवाई हो. जिस संगठन ने भी कानपुर में उपद्रव फैलाने की साजिश रची हो वह फिर चाहे पीएफआई हो या कोई हिंदू संगठन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. जो नौजवान माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हों उनको इलाके व मोहल्ले के लोग रोकें.

Advertisement

29 आरोपी गिरफ्तार
कानपुर हिंसा में रविवार को 5 और आरोपी गिरफ्तार किए गए. अब तक इस मामले में कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एक तरफा कार्रवाई की बात बेबुनियाद
एक तरफा कार्रवाई के आरोप पर पुलिस कमिश्नर मीणा ने कहा, एक तरफा कार्रवाई के आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा कि हम जो भी कार्रवाई कर रहे हैं वो साइंटिफिक आधार पर कर रहे हैं. जिन्हें भी हिंसा से जुड़े मामलों में पकड़ा जा रहा है, सभी की गिरफ्तारी फोटो और वीडियो से चिन्हित कर की जा रही है. इसलिए एक तरफा कार्रवाई की बात बेबुनियाद है.

कानपुर में दंगे और हिंसा के सिलसिले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 800 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिनमें संदिग्ध मास्टरमाइंड समेत 29 को गिरफ्तार किया गया है. 

200 से अधिक वीडियो क्लिप स्कैन
पथराव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए घटना के 200 से अधिक वीडियो क्लिप स्कैन किए जा रहे हैं. 

बरेली में धारा 144
कानपुर हिंसा के बाद मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा ने 10 जून को बरेली में विशाल विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, जिसके बाद बरेली प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement