scorecardresearch
 

'तुमको शादी के दिन उठा ले जाऊंगा...,' युवक ने घर में घुसकर दी धमकी तो लड़की ने कर लिया सुसाइड

यूपी के कानपुर में शोहदे की धमकी के बाद एक लड़की ने सुसाइड कर लिया. लड़की को युवक ने घर में घुसकर धमकी दी थी कि अगर उसने कहीं और शादी की तो वह मंडप से उठा ले जाएगा. इस मामले में लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
लड़की ने कर लिया सुसाइड. (Representational image)
लड़की ने कर लिया सुसाइड. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लड़की की गोद भराई होने से नाराज शोहदे ने उसके घर मे घुसकर धमकी दी. इसके बाद डर की वजह से लड़की ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक काफी दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था. उसे मैसेज भेजता था. वह जबरन शादी करना चाहता था. 

Advertisement

लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी तय कर दी. 31 मार्च को लड़की की गोद भराई हुई. जब इस बारे में युवक को पता चला तो वह नाराज हो गया. उसने लड़की के घर में घुसकर धमकी दी कि अगर तुमने दूसरे से शादी की तो मैं तुमको शादी के दिन उठा ले जाऊंगा. तुमको मुझसे ही निकाह करना है. 

लड़की के परिजनों का कहना है कि धमकी के बाद लड़की इतना डर गई कि उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने अब इस मामले में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि लड़की की लड़के से बातचीत होती थी.

कानपुर के सचेंडी इलाके की रहने वाली एक लड़की की 31 मार्च को गोद भराई हुई थी. लड़की के परिजनों का आरोप है कि दूसरे गांव का रहने वाला शमशाद काफी दिनों से परेशान कर रहा था. मैसेज भी भेजा करता था.

Advertisement

कई बार घर में आकर लड़की को धमकी दे गया था कि तुमको मुझसे ही निकाह करना है. परेशान होकर लड़की की शादी तय कर दी. जून में शादी होनी थी. 31 मार्च को उसकी गोद भराई हो गई.

गोद भराई की खबर मिलने के बाद युवक ने दी धमकी

गोद भराई की खबर जैसे ही शमशाद को मिली तो वह गुस्से में लड़की के घर में घुस गया और धमकी दी. लड़की ने यह बात अपने भाई को बताई. भाई शिकायत करने सचेंडी थाने पहुंचा.

लड़की के परिजन बोले कि जब हम लौटकर घर आए तो देखा लड़की ने सुसाइड कर लिया था. लड़की शमशाद की धमकी से डर गई थी. परिजनों का कहना है कि शमशाद ने धमकी दी थी कि अगर तुमने इसकी दूसरी जगह शादी की तो मैं उस लड़के को मार दूंगा. तुम लोगों को भी मार दूंगा, इसलिए निकाह मुझसे ही करना.

घटना को लेकर क्या बोले डीसीपी?

इस मामले में डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने कहा कि लड़की के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी शमशाद की तलाश कर रही है. जांच में सामने आया है कि लड़की की आरोपी से बातचीत होती थी. सीडीआर निकलवाई जा रही है. मृतका के भाई ने कहा कि शमशाद बहन को काफी दिनों से परेशान कर रहा था. उसने धमकी दी थी, इसी के बाद बहन ने सुसाइड कर लिया.

Advertisement
Advertisement