उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक 12 साल की बच्ची को उसका पड़ोसी युवक घर ले गया और छेड़छाड़ की. इस दौरान जब बच्ची का पिता उसे छुड़ाने पहुंचा तो आरोपी ने अपने घरवालों के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा. इस दौरान बच्ची के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को हाइलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना विधनू इलाके की है. इस मामले को लेकर घाटमपुर के एसीपी दिनेश शुक्ला का कहना है कि यह मामला विधनू इलाके का है. यहां दो पक्षों में आपसी विवाद चल रहा था.
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी प्रवीण 12 साल की बच्ची को अपने साथ घर ले गया था. इसके बाद जब बच्ची को लेने उसका पिता पहुंचा तो युवक ने अपने घरवालों के साथ मिलकर हमला कर दिया और डंडों से पीटा, जिससे बच्ची के पिता को गंभीर चोटें आई हैं.
घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. घायल पिता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में एसीपी और थाना इंचार्ज ने बताया कि मुख्य आरोपी युवक प्रवीण समेत कई लोगों पर पॉक्सो समेत कई धाराओं में कार्रवाई की गई है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.